Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CLT10: फाइनल में RJ महवश की टीम को मिली करारी हार, Super Sonic ने 10 विकेट से दर्ज की जीत

    CLT10 के फाइनल मुकाबले में आरजे महवश की टीम को हार का सामना करना पड़ा। निर्णायक मैच में आरजे महवश की टीम सुप्रीम स्ट्राइकर्स को सुपर सॉनिक के खिलाफ 10 विकेट से हार मिली। सुप्रीम स्ट्राइकर्स ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 105 रन बनाए। 106 रन चेज करने उतरी सुपर सॉनिक ने बिना विकेट खोए टारगेट को चेज कर लिया।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Tue, 26 Aug 2025 08:09 PM (IST)
    Hero Image
    8 टीमों के बीच हुई टक्‍कर। इमेज- इंस्‍टाग्राम

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। CLT10 का विनर मिल गया है। 8 टीमों के बीच खेले गए इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में आरजे महवश की टीम को हार का सामना करना पड़ा। निर्णायक मैच में आरजे महवश की टीम सुप्रीम स्ट्राइकर्स को सुपर सॉनिक के खिलाफ 10 विकेट से हार मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुप्रीम स्ट्राइकर्स ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 105 रन बनाए। 106 रन चेज करने उतरी सुपर सॉनिक ने बिना विकेट खोए टारगेट को चेज कर लिया। सुपर सॉनिक ने 34 गेंदें खेलकर ही मैच और ट्रॉफी को अपने पाले में कर लिया।

    टॉप ऑर्डर का नहीं चला बल्‍ला

    मुकाबले की बात करें तो सुप्रीम स्ट्राइकर्स पहले बैटिंग करने उतरी। कप्तान शॉन मार्श रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन लौट गए। उन्‍होंने 14 गेंदों पर 18 रन की पारी खेली। टॉप ऑर्डर का प्रदर्शन फीका रहा। ऐसे में 5वें नंबर बल्‍लेबाजी करने आए उज्जवल ने पारी को संभाला।

    उन्‍होंने 30 गेंदों पर 59 रन की तूफानी पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्‍होंने 1 चौके के साथ ही 8 छक्‍के भी लगाए। टीम का अन्‍य कोई बैटर कुछ खास नहीं कर पाया। सुप्रीम स्ट्राइकर्स ने 7 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाए/

    106 रन का टारगेट मिला

    सुपर सॉनिक को जीत के लिए 106 रनों की दरकार थी। सुपर सॉनिक ने पहले ही ओवर में साफ कर दिया कि वह जीत के इरादे से उतरे हैं। ड्वेन स्मिथ की कप्तानी वाली टीम ने पहली 6 गेंदों पर 19 रन जड़ दिए। अगले ही ओवर में टीम ने 21 रन कूट दिए। 2 ओवर के बाद टीम का स्‍कोर 40 रन था।

    तीसरे ओवर में शिवम ने 5 रन ही दिए। शिब्बू ने चौथा ओवर 10 गेंद का किया और 22 रन खर्च कर दिए। शिवम ने 5वें ओवर में 24 रन दे दिए। रमीस ने छठे ओवर में 2 छक्के और एक चौका लगाकर सुपर सॉनिक को जीत दिला दी। हरीश ने 14 गेंदों पर 37 और रमीस ने 21 गेंदों पर 63 रन की पारी खेली।

    यह भी पढ़ें- क्या इस वजह से हुआ Yuzvendra Chahal और धनश्री का तलाक? नई डेटिंग को लेकर अफवाह तेज

    यह भी पढ़ें- रूमर्ड गर्लफ्रेंड RJ Mahvash को होमब्रेकर बुलाने पर भड़के युजवेंद्र चहल, बोले- लोगों ने बहुत बुरी बातें कहीं