Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1975 विश्व कप फाइनल में clive lloyd ने मचाया था कोहराम, बल्ले, गेंद और कप्तानी सभी में रहे थे श्रेष्ठ

    By Jagran NewsEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Sat, 12 Aug 2023 07:16 PM (IST)

    वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी क्लाइव लायड उन दिग्गजों में शामिल हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से विश्व क्रिकेट में एक अलग नाम स्थापित किया है। मध्यक्रम के ...और पढ़ें

    Hero Image
    1975 विश्व कप फाइनल में क्लाइव लायड ने मचाया था कोहराम। फोटोृ ट्विटर

    जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी क्लाइव लायड उन दिग्गजों में शामिल हैं, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से विश्व क्रिकेट में एक अलग नाम स्थापित किया है। मध्यक्रम के बल्लेबाज लायड 1975 वनडे विश्व कप में कप्तानी के साथ ही बल्ले से अपना लोहा मनवाने में सफल रहे थे। फाइनल में उनकी 102 रनों की शतकीय पारी से ही टीम ने पहली बार विश्व विजेता की ट्राफी उठाई थी। इस महत्वपूर्ण मैच में उन्होंने काफी प्रभावित किया था जिससे लायड को प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार मिला था। पहले नहीं दिया जाता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्लेयर आफ द सीरीज पुरस्कार- 

    पूरे विश्व कप के दौरान अद्भुत प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को अंत में प्लेयर आफ द सीरीज के पुरस्कार दिया जाता है, लेकिन 1975 से 1987 तक वनडे विश्व कप में ऐसा कोई पुरस्कार नहीं दिया जाता था। उस समय तक सिर्फ प्लेयर आफ द मैच ही मिलता था। प्लेयर आफ द सीरीज की विश्व कप में शुरुआत 1992 से की गई।

    बल्ला, गेंद और कप्तानी सभी में श्रेष्ठ रहे थे लायड- 

    अपनी कप्तानी में टीम को पहले ही विश्व कप की ट्राफी दिलाने वाले लायड 1975 के इस वैश्विक टूर्नामेंट में हर क्षेत्र में श्रेष्ठ रहे थे। लायड ने उस टूर्नामेंट में एक शतक और एक अर्धशतक जड़ा था, जबकि तीन विकेट भी अपने नाम किए थे। ग्रुप चरण से लेकर फाइनल तक खेले पांच मुकाबलों में उन्हें तीन बार बल्लेबाजी का अवसर मिला। न्यूजीलैंड के विरुद्ध सेमीफाइनल में उनका बल्ला नहीं चला, लेकिन पाकिस्तान के विरुद्ध ग्रुप चरण और आस्ट्रेलिया के विरुद्ध फाइनल में लायड ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

    क्लाइव लायड का 1975 विश्व कप में प्रदर्शन

    बनाम, चरण, रन, विकेटश्रीलंका, ग्रुप, -, -पाकिस्तान, ग्रुप, 53, 01आस्ट्रेलिया, ग्रुप, -, 00न्यूजीलैंड, सेमीफाइनल, 03, 01आस्ट्रेलिया, फाइनल, 102, 01----------------------------::: नंबर गेम :::---------------- 158 रन कुल क्लाइव लायड ने 1975 विश्व कप में बनाए थे, फाइनल में खेली थी 102 रनों की पारी -----------------