टेस्ट रैंकिंग: क्लार्क पहुंचे शीर्ष पर
जबरदस्त फॉर्म में चल रहे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट में 106 रन की शानदार पारी खेलने के बाद ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अपने करियर में पहली बार 900 रेटिंग अंकों का जादुई आंकड़ा छू लिया।
दुबई। जबरदस्त फॉर्म में चल रहे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट में 106 रन की शानदार पारी खेलने के बाद ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अपने करियर में पहली बार 900 रेटिंग अंकों का जादुई आंकड़ा छू लिया।
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में क्लार्क दूसरा टेस्ट समाप्त होने के बाद नंबर एक बल्लेबाज बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टेस्ट एक पारी और 201 रन के अंतर से जीता। ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली है। क्लार्क ने ऑस्ट्रेलियाई पारी में 106 रन बनाए थे और उन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने का रिकी पोटिंग का ऑस्ट्रेलियाई रिकॉर्ड तोड़ा था। क्लार्क के इस वर्ष 11 टेस्टों से 1595 रन हो गए हैं और उन्होंने पोंटिंग के 2005 में 15 टेस्टों में 1544 रन बनाने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।
क्लार्क को अपनी शतकीय पारी से 12 रेटिंग अंकों का फ्यादा मिला और उनके 888 अंकों से बढ़कर अब 900 अंक हो गए हैं। क्लार्क पहली बार 900 अंकों पर पहुंचे हैं और इस आंकड़े पर पहुंचने वाले वह टेस्ट इतिहास के 26वें बल्लेबाज बन गए हैं। वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपाल दूसरे और दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।
श्रीलंका के कुमार संगकारा एक स्थान के सुधार के साथ चौथे और इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टेयर कुक एक स्थान गिरकर पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। श्रीलंकाई कप्तान माहेला जयवर्धने तीन स्थान गिरकर 24वें नंबर पर खिसक गए हैं। भारतीय बल्लेबाजों में सचिन तेंदुलकर एक स्थान के सुधार के साथ 21वें नंबर पर पहुंच गए हैं और वह बल्लेबाजों में चोटी के भारतीय हैं। सचिन ने हाल ही में वनडे से संन्यास लिया था, लेकिन वह टेस्ट खेलना जारी रखेंगे। वीरेंद्र सहवाग दो स्थान के सुधार के साथ 23वें नंबर पर पहुंचे हैं, जबकि चेतेश्वर पुजारा 26वें नंबर पर कायम हैं।
गेंदबाजों में मेलबोर्न टेस्ट में छह विकेट लेने वाले और मैन ऑफ द मैच बने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन तीन स्थान के सुधार के साथ 18वें नंबर पर पहुंच गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन नंबर एक और वेर्नोन फ्लिंडर नंबर दो पर बने हुए हैं। पाकिस्तान के सईद अजमल तीसरे स्थान पर कायम हैं। ऑस्ट्रेलिया के पीटर सिडल एक स्थान उठकर चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि श्रीलंका के लेफ्ट आर्म स्पिनर रंगना हेरात एक स्थान गिरकर पांचवें नंबर पर आ गए हैं। भारतीय गेंदबाजों में लेफ्ट आर्म स्पिनर प्रज्ञान ओझा नौंवें स्थान के साथ चोटी के भारतीय हैं। जहीर खान 15वें स्थान पर और रविचंद्रन अश्रि्वन 21वें स्थान पर हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।