Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्लैंड टेस्ट टीम में इस तूफानी आल-राउंडर की एक साल बाद हुई वापसी, जोस बटलर की जगह सैम को मिला मौका!

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Sun, 29 Aug 2021 09:21 PM (IST)

    India vs England 4th test भारत के खिलाफ चौेथे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड की टीम में इस शानदार आल राउंडर की वापसी एक साल बाद हुई है तो वहीं जोस बटलर की ...और पढ़ें

    Hero Image
    इंग्लैंड के आल राउंडर क्रिस वोक्स (एपी फोटो)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। भारत व इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों टीमें फिलहाल 1-1 की बराबरी पर हैं। अब दोनों टीमों के बीच 2 सितंबर से चौथा मैच शुरू होगा और इसके लिए इंग्लैंड टेस्ट टीम में तूफानी आल-राउंडर क्रिस वोक्स की वापसी हुई है। खबरों के मुताबिक क्रिस वोक्स को टेस्ट टीम में भारत के खिलाफ होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले शामिल किया गया है। क्रिस वोक्स पिछले एक साल से इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैच नहीं खेल रहे थे। उन्होंने इंग्लैंड के लिए आखिरी टेस्ट मैच अगस्त 2020 में साउथैंप्टन में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं दूसरी तरफ टीम के अन्य खिलाड़ी जोस बटलर पिता बनने वाले हैं और इसकी वजह से वो भी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। अब ये खबर सामने आ रही है कि, उनकी जगह टीम में सैम बिलिंग्स को शामिल किया गया है। सैम ने श्रीलंका के खिलाफ इसी साल साउथैंप्टन में आखिरी वनडे मैच खेला था। इसके बाद भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई थी। पहले तीन टेस्ट के बाद अब उन्हें टीम में बटलर की जगह शामिल किया गया है। सैम को पहली बार इंग्लैंड की टेस्ट टीम में जगह दी गई है। 

    क्रिस वोक्स बेहतरीन आल राउंडर माने जाते हैं, लेकिन वो पिछले एक साल से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे थे। अब जाकर उन्हें मौका मिला है। वोक्स का टेस्ट करियर अब तक काफी शानदार रहा है। उन्होंने अब तक इंग्लैंड के लिए 38 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 1321 रन बनाए हैं और उनके नाम अब तक कुल एक शतक दर्ज है। टेस्ट में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 137 रन है। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो 38 टेस्ट मैचों में उन्होंने 112 विकेट लिए हैं। किसी मैच की एक पारी में 17 रन देकर 6 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है तो वहीं एक टेस्ट में उनकी बेस्ट गेंदबाजी 102 रन देकर 11 विकेट है।