Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chris Gayle की विस्‍फोटक बल्‍लेबाजी का लुत्‍फ उठाएंगे भारतीय फैंस, इस लीग में बिखेरेंगे अपना जलवा

    Updated: Thu, 08 Feb 2024 08:40 PM (IST)

    वेस्‍टइंडीज के पूर्व विस्‍फोटक बल्‍लेबाज क्रिस गेल 23 फरवरी से शुरू होने जा रही इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग के पहले संस्‍करण में तेलंगाना टाइगर्स की कप्‍तानी करेंगे। इस लीग में वीरेंद्र सहवाग मुनाफ पटेल सुरेश रैना रजत भाटिया प्रवीण कुमार युसू्फ पठान हर्षल गिब्स जैसे दिग्‍गज क्रिकेटर भी हिस्‍सा लेंगे। आईवीपीएल के मुकाबले देहरादून में खेले जाएंगे। 3 मार्च को फाइनल खेला जाएगा।

    Hero Image
    क्रिस गेल की विस्‍फोटक बल्‍लेबाजी का लुत्‍फ उठाएंगे भारतीय दर्शक

    जेएनएन, नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (आईवीपीएल) के पहले संस्करण में तेलंगाना टाइगर्स की कप्तानी करेंगे। आईवीपीएल का आयोजन 23 फरवरी से तीन मार्च तक देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा, जिसमें क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी अपना जलवा बिखेंरेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गेल ने कहा, 'मैं पहले इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग में बड़े नामों के साथ मैदान पर वापस आ रहा हूं। आईवीपीएल के लिए तैयार हो जाइए।' गेल की तेलंगाना टाइगर्स में पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुदीप त्यागी और मनप्रीत गोनी तथा वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज रिकार्डो पोवेल भी होंगे।

    इस लीग का आयोजन भारतीय वेटरन क्रिकेट बोर्ड (बीवीसीआई) द्वारा आयोजित किया जा रहा है और इसका प्रबंध 100 स्पो‌र्ट्स करेगा। सहवाग, मुनाफ पटेल, सुरेश रैना, रजत भाटिया, क्रिस गेल, प्रवीण कुमार, युसू्फ पठान, हर्षल गिब्स के जैसे कई अन्य दिग्गज क्रिकेटरों के साथ आईवीपीएल क्रिकेट का रोमांच लेकर आएगा।

    यह भी पढ़ें: इस बार IPL और अन्‍य टी20 लीग का रुतबा होगा बड़ा, T20 World Cup पर दिखाई देगा सीधा असर; पूर्व कोच ने दिया बड़ा बयान

    यह भी पढ़ें: Marsh Cup: नाक पर गेंद लगने से जख्मी हुआ स्टार, दर्द से तड़पता रहा; खुद का खून देख कांप उठी रूह!