Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Cup 2023: Virat Kohli वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 में धमाल मचाएंगे, 'यूनिवर्स बॉस' ने की बड़ी भविष्‍यवाणी

    By Jagran NewsEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Fri, 30 Jun 2023 09:21 AM (IST)

    Chris Gayle comment on Virat Kohli on Upcoming World cup 2023 वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज ने भारतीय स्टार बैटर विराट कोहली की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि उन्हें कोई कारण नहीं दिखता कि कोहली विश्व कप में अपना दबदबा नहीं बनाएंगे। उन्होंने भारत के आईसीसी ट्रॉफी न जीत पाने पर भी बात की और कहा कि भारत दबाव में होगा।

    Hero Image
    Chris Gayle lauds at Virat Kohli for upcoming ODI world Cup. Image:- Instagram

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Chris Gayle lauds at Virat Kohli for upcoming ODI world Cup वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज क्रिस गेल ने अपने पूर्व रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के साथी और भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का 2023 वनडे विश्व कप के दौरान बल्लेबाजी रिकॉर्ड्स में अपना दबदबा बनाने का समर्थन किया है। उन्‍होंने कहा कि उन्हें इस बात पर विश्वास करने का कोई मौका नहीं मिला कि कोहली अपने बुरे फॉर्म से उबरकर 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप में टॉप परफॉर्मर नहीं बनेंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दबाव में होगा भारत-

    गेल ने कहा कि खिलाड़ियों के रूप में, हम हमेशा ऐसे दौर से गुजरते हैं, जहां चीजें थोड़ी सुस्त लगती हैं और आपको खुद को ऊपर उठाने के लिए सकारात्मक ऊर्जा की जरूरत होती है। एक बार जब हम लय में वापस आ जाते हैं, तो हमें पता चलता है कि हम कितना खतरनाक खेल सकते हैं। इस बीच क्रिस गेल ने यह भी कहा कि भारत दबाव में होगा क्योंकि वे वनडे विश्व कप में घरेलू प्रबल दावेदार के रूप में उतरेंगे।

    2013 में भारत ने जीती थी आईसीसी ट्रॉफी-

    भारत ने 2011 महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वनडे विश्व कप जीता था। 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद टीम ने कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। भारत 2014 में टी20 विश्व कप, 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी और 2021 और 2023 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा, लेकिन इन सभी बड़े मुकाबलों में वह रनर-अप रहा।

    आईसीसी ट्रॉफी न जीतने बड़ा नुकसान- 

    गेल ने भारत के आईसीसी ट्रॉफी न जीतने पर बात करते हुए कहा कि "मैं जानता हूं कि भारत ने लंबे समय से आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है और हमारे (वेस्टइंडीज) मामले में भी यही स्थिति है। हमने आखिरी बार 2016 में जीत हासिल की थी। ऐसे में भारतीय टीम दबाव में होगी क्योंकि इस बार वह घर पर आईसीसी टूर्नामेंट खेलने जा रहे हैं"।  

    भारत अपना वनडे विश्व कप अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करेगा और 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में बहुप्रतीक्षित मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगा।