Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bengaluru Stampede: जांच आयोग ने चिन्नास्वामी स्टेडियम को बड़े आयोजनों के लिए माना असुरक्षित

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 11:27 PM (IST)

    कर्नाटक सरकार द्वारा नियुक्त न्यायमूर्ति जान माइकल डीकुन्हा आयोग ने चिन्नास्वामी स्टेडियम को जनसभा के लिए अनुपयुक्त और असुरक्षित घोषित किया है। इससे इ ...और पढ़ें

    Hero Image
    भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी। इमेज- पीटीआई

     बेंगलुरु, पीटीआई : कर्नाटक सरकार द्वारा नियुक्त न्यायमूर्ति जान माइकल डी'कुन्हा आयोग ने चिन्नास्वामी स्टेडियम को जनसभा के लिए 'अनुपयुक्त और असुरक्षित' घोषित किया है। इससे इस साल के अंत में होने वाले महिला विश्व कप मैचों सहित कुछ बड़े मुकाबलों पर संदेह के बादल छा गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11 फैंस की हो गई थी मौत

    इस साल के अंत में आईसीसी महिला विश्व कप का शुरुआती और फाइनल चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाला है। यह टिप्पणी तथा राज्य सरकार द्वारा इसे स्वीकार करने से उन मैचों पर व्यापक प्रभाव पड़ सकता है।

    आरसीबी के पहले आईपीएल खिताब के जश्न में शामिल होने के लिए स्टेडियम के पास उमड़ी भीड़ में भगदड़ मचने से 11 प्रशंसकों की मौत और कई अन्य घायल होने के बाद राज्य सरकार ने एक सदस्यीय आयोग का गठन किया था।

    कानूनी कार्रवाई की सिफारिश की

    आयोग ने कहा, स्टेडियम का डिजाइन और संरचना बड़ी संख्या में दर्शकों के लिए अनुपयुक्त और असुरक्षित है। आयोग यह सिफारिश करता है कि स्टेडियम अधिकारी उन आयोजनों को स्थानांतरित करने पर विचार करें जिनसे बड़ी भीड़ खींचने की उम्मीद है।

    इस तरह के आयोजन ऐसे स्थानों पर जो दर्शकों की बड़ी संख्या के लिए बेहतर अनुकूल हैं। आयोग ने कानूनी कार्रवाई की सिफारिश भी की है, जबकि डीएनए ने आयोग के निष्कर्षों के खिलाफ कर्नाटक उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है।

    यह भी पढ़ें- 'पुलिस से नहीं ली थी इजाजत', बेंगलुरु भगदड़ मामले में आई कर्नाटक सरकार की रिपोर्ट; कोहली का भी जिक्र

    यह भी पढ़ें- बेंगलुरु भगदड़... कर्नाटक सरकार हाई कोर्ट में बोली- पुलिस अधिकारियों ने RCB के नौकरों की तरह काम किया