Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: मेलबर्न में शेन वॉर्न को दी गई श्रद्धांजलि, बच्चों ने पिता की याद में फ्लॉपी हैट लहराई

    Updated: Thu, 26 Dec 2024 04:35 PM (IST)

    ऑस्ट्रेलिया के महान शेन वॉर्न को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में श्रद्धांजलि दी गई। जैक्सन और ब्रुक वॉर्न ने अपने दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घरेलू मैदान एमसीजी पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मैच के बीच में जैक्सन और ब्रुक ने फ्लॉपी हैट को हवा में लहराया और दर्शकों ने भी उनका साथ दिया।

    Hero Image
    Shane Warne को मेलबर्न में दी गई श्रद्धांजलि। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि दी गई। महान शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि देने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसका नेतृत्व शेन वॉर्न के बच्चे जैकसन और ब्रुक वॉर्न ने किया। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मैच में 3 बजकर 50 मिनट (मेलबर्न टाइम) पर कुछ देर के लिए मैच रोका गया और दर्शकों ने फ्लॉपी हैट को हवा में लहरा कर वार्न को श्रद्धांजलि दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैक्सन और ब्रुक वॉर्न ने अपने दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घरेलू मैदान एमसीजी पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान मैदान पर शेन वॉर्न की 350 नंबर की हैट को रखा गया। इसके बाद दर्शकों ने फ्लॉपी हैट उतार कर दिग्गज को श्रद्धांजलि दी। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मौजूद 83 हजार दर्शकों ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर को श्रद्धांजलि दी।

    साल 2022 में हुआ था निधन

    गौरतलब हो कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2022 के बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान, ऑस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ियों ने वॉर्न को याद करने के लिए फ्लॉपी हैट पहनी थी और उनके सम्मान में ग्रेट सदर्न स्टैंड का नाम बदल दिया गया था, जबकि वार्न ने फ्लॉपी हैट को अपना बनाकर लेग स्पिनर का पर्याय बना दिया। वॉर्न ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर कई बेहतरीन प्रदर्शन किए हैं।

    मेलबर्न में लिए थे 56 विकेट

    अपने घरेलू स्टेडियम पर उन्होंने 56 टेस्ट विकेट लिए हैं, जिसमें तीन बार पांच विकेट और 1994 में एशेज में एक यादगार हैट्रिक शामिल है। यह वह स्थान भी है जहां उन्होंने अपना 700वां टेस्ट विकेट लिया था, जब उन्होंने एंड्रयू स्ट्रॉस को आउट करके एमसीजी में हलचल मचा दी थी। वॉर्न के नाम टेस्ट में 708 तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 1001 विकेट दर्ज हैं।

    मैच में ऑस्ट्रेलिया की मजबूत पकड़

    बात करें चौथे टेस्ट मैच की तो ऑस्ट्रेलिया बहुत मजबूत स्थिति में दिख रहा है। पहले बल्लेबाज करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिए हैं। टॉप ऑर्डर के चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े। वहीं, भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट चटकाए। ट्रेविस हेड पहली पारी में अपना खाता तक नहीं खोल पाए।

    यह भी पढे़ं- Jasprit Bumrah बने MCG के नए 'विकेट किंग', ट्रेविस को 0 पर आउट कर तोड़ डाला अनिल कुंबले का महारिकॉर्ड