Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cheteshwar Pujara Retires: संन्यास के बाद भी क्रिकेट खेलेंगे पुजारा, पोस्ट में दे दिए संकेत, जानिए क्या है मामला

    Updated: Sun, 24 Aug 2025 01:08 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम की दीवार कहे जान वाले चेतेश्वर पुजारा ने इंडियन क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। ये खिलाड़ी बीते कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहा था और अब उन्होंने अपने करियर पर विराम लगा दिया। हालांकि पुजारा संन्यास के बाद भी खेलते हुए दिख जाएं तो हैरानी वाली बात नहीं होगी।

    Hero Image
    चेतेश्वर पुजारा ने किया संन्यास का फैसला

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चेतेश्वर पुजारा ने रविवार को सभी को हैरान करते हुए क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला कर लिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिख इस बात की जानकारी दी। पुजारा लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। उनकी कोशिश थी की वापसी करें, लेकिन हाल ही में दलीप ट्रॉफी में भी उन्हें वेस्ट जोन टीम में उन्हें जगह नहीं मिली और संभवतः यही कारण है कि पुजारा को समझ में आ गया कि अब उनका क्रिकेट खत्म है। इसी के चलते उन्होंने संन्यास का फैसला किया हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, फैंस को पूरी तरह से निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि पुजारा ने ऐसे संकेत दिए हैं कि वह संन्यास के बाद भी क्रिकेट खेलते हुए दिख सकते हैं। पुजारा ने सोशल मीडिया पोस्ट पर अगर ध्यान दिया जाए तो इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि वह दोबारे खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे।

    पुजारा की पोस्ट में छुपा है राज

    पुजारा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट लिखा है जिसमें ये दर्ज है कि वह इंडियन क्रिकेट के सभी फॉर्म से संन्यास ले रहे हैं। पुजारा ने लिखा, "भारतीय टीम की जर्सी पहनना, राष्ट्रीय गान गाना और जब भी मैदान पर कदम रखा तब अपना बेस्ट देना- इन सभी चीजों को शब्दों में बयान करना मुश्किल है। लेकिन जैसा कहा जाता है, हर अच्छी चीज का अंत होता है। मैं पूरी कृतज्ञता के साथ भारतीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का एलान करता हूं।"

    ये तय है कि पुजारा अब भारत की किसी भी लीग, टूर्नामेंट में दिखाई नहीं देंगे। लेकिन विदेशों में खेली जाने वाली लीगों में वह शिरकत कर सकते हैं और तभी उन्होंने इंडियन क्रिकेट से संन्यास की बात की है। कुछ ऐसा ही दिनेश कार्तिक ने किया था। आईपीएल-2024 के बाद कार्तिक ने इंडियन क्रिकेट से संन्यास लिया था और फिर साउथ अफ्रीका की एसए20 लीग में पार्ल रॉयल्स की तरफ से खेले थे। पुजारा भी अगर कुछ ऐसा करते दिख जाएं तो हैरानी नहीं होगी क्योंकि उन्होंने इंडियन क्रिकेट को अलविदा कहा है जो उनकी पोस्ट में भी है।

    भारत में कर सकते हैं कोचिंग

    पुजारा शानदार बल्लेबाज रहे हैं। ऐसा बल्लेबाज जो तकनीकी तौर पर काफी दक्ष था। उनको 100 से ज्यादा टेस्ट मैचों का अनुभव है और इसी कारण वह भारतीय क्रिकेट में बतौर कोच भी दिख सकते हैं। बहुत संभावना है कि वह किसी राज्य की टीम को कोचिंग दें, या किसी आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ काम करें। बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में भी अगर उन्हें कोई जिम्मेदारी मिलती है तो हैरानी नहीं होनी चाहिए।

    यह भी पढ़ें- Cheteshwar Pujara retires: वो टॉप-5 पारियां जिनकी वजह से द वॉल बने चेतेश्वर पुजारा, साउथ अफ्रीका से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक रहा जलवा

    यह भी पढ़ें- Cheteshwar Pujara Retires:चेतेश्वर पुजारा ने इंडियन क्रिकेट से लिया संन्यास, सोशल मीडिया पर लिखा भावुक पोस्ट