Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    County Championship: इंग्लैंड में जमकर गरजा Cheteshwar Pujara का बल्ला, ससेक्स के लिए जड़ा 9वां शतक

    Updated: Sun, 05 May 2024 08:17 PM (IST)

    इससे पहले ब्लेयर टिकनर ने करियर बेस्ट 47 रनों की पारी खेलते हुए डर्बीशायर को 246 के स्कोर तक पहुंचाया था। टिकनर ने नौवें विकेट के लिए जैक मोर्ले के साथ मिलकर 68 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की थी। इसके जवाब में ससेक्स को शुरुआत में एक झटका लगा। फिर हेंस और एल्सॉप के बीच 90 रन की साझेदार हुई।

    Hero Image
    चेतेश्वर पुजारा ने ससेक्स के लिए जड़ा शतक। फोटो- ईएसपीएन

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाने की कोशिश कर रहे चेतेश्वर पुजारा ने काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन टू के मैच में शतक जड़ दिया है। ससेक्स के लिए खेलते हुए चेतेश्वर पुजारा ने डर्बीशायर के खिलाफ शतक लगाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। भारतीय टेस्ट विशेषज्ञ पुजारा 104 रन बनाकर नाबाद रहे। तीन सीजन में ससेक्स के लिए यह पुजारा ने नौवां शतक जड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुजारा के अलावा टॉम हेंस, टॉम एल्सॉप और जेम्स कोल्स ने भी अर्धशतक लगाए। ससेक्स ने अब तक 357/5 का स्कोर बना लिया है और उन्हें पहली पारी में 111 रनों की बढ़त मिल चुकी है। ससेक्स की बढ़त और भी हो सकती थी, लेकिन लुईस रीस ने दो विकेट लेकर डर्बीशायर को भी मैच में बनाए रखा है।

    डर्बीशायर ने बनाए 246 रन

    इससे पहले ब्लेयर टिकनर ने करियर बेस्ट 47 रनों की पारी खेलते हुए डर्बीशायर को 246 के स्कोर तक पहुंचाया था। टिकनर ने नौवें विकेट के लिए जैक मोर्ले के साथ मिलकर 68 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की थी। इसके जवाब में ससेक्स को शुरुआत में एक झटका लगा।

    यह भी पढे़ं- 'RCB वेंटिलेटर से बाहर पर अभी ICU में...' अजय जडेजा ने बेंगलुरु को दी चेतावनी, कहा- असली काम बाकी

    इसी मैदान पर पुजारा ने जड़ा था दोहरा शतक

    हेंस ने केवल 38 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। एल्सॉप के साथ उन्होंने 90 रन की साझेदारी की थी। इसके बाद पुजारा क्रीज पर आए। पुजारा ने दो साल पहले इसी मैदान पर दोहरा शतक लगाया था।

    पुजारा ने 74 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और इतनी ही गेंद में कोल्स का भी पचासा आया। यह साझेदारी 141 रनों की थी, जिसने डर्बीशायर को बैकफुट पर ला दिया। पुजारा ने 158 गेंद में अपना शतक पूरा किया।

    यह भी पढ़ें- PBKS vs CSK: 'Dhoni तेरा बाप...' माही को शून्य पर आउट करने पर भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर Harshal Patel के साथ किया दुर्व्यवहार