Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स ने फेडएक्स को बनाया अपना स्पॉन्सर, जर्सी पर दिखेगा नाम

    Updated: Thu, 26 Dec 2024 10:54 PM (IST)

    आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन के पूरा होने के बाद फ्रेंचाइजियां अपनी अगली तैयारी में जुट गई हैं। कई टीमें अपने नए कप्तान की तलाश में हैं तो कई टीमें अपनी नई रणनीति बनाने में जुट गई हैं। इसी बीच सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी ने फेडएक्स को अपना आधिकारिक स्पॉन्सर नियुक्त किया है। यह सुपर किंग्स की अन्य टीमों को भी स्पॉन्सर करेगा।

    Hero Image
    चेन्नई सुपर किंग्स ने बनाया नया स्पॉन्सर।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक चेन्नई सुपर किंग्स ने ट्रांसपोर्टेशन कंपनी, फेडरल एक्सप्रेस कॉर्पोरेशन (फेडएक्स) को मुख्य स्पॉन्सर बनाया है। फेडएक्स को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और साउथ अफ्रीका में जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स (JSK) के लिए प्रिंसिपल स्पॉन्सर और आधिकारिक लॉजिस्टिक्स पार्टनर बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक कार्यक्रम के दौरान इसकी घोषणा की गई। इस दौरान फेडएक्स एयरलाइन के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (इंटरनेशनल) रिचर्ड स्मिथ, फेडएक्स, मिडल ईस्ट, भारतीय उपमहाद्वीप और अफ्रीका (MEISA) के प्रेसिडेंट काशी विश्वनाथन, चेन्नई सुपर किंग्स के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर केएस विश्वनाथन, चेन्नई सुपर किंग्स के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अंकित बाल्दी की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में यह घोषणा की गई। यह स्पॉन्सरशिप 2025 आईपीएल और एसए20 सीजन तक जारी रहेगी।

    विश्वनाथन ने जताया आभार

    चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ केएस विश्वनाथन ने कहा, हमें फेडएक्स के साथ साझेदारी करके बेहद खुशी हो रही है। यह सहयोग हमारी और फेडएक्स की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है, चाहे वह उत्कृष्टता हो, विश्वसनीयता, या हमारे फैंस के लिए हमेशा सर्वश्रेष्ठ देना। फेडएक्स की वैश्विक उपस्थिति और इनोवेशन के लिए प्रतिष्ठा उन्हें हमारा आदर्श भागीदार बनाती है, क्योंकि हम सुपर किंग्स की कहानी को नई ऊंचाइयों तक ले जाना चाहते हैं। हमें विश्वास है कि साथ मिलकर, हम मैदान के अंदर और बाहर ऐसे पल बनाएंगे, जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।

    पांच बार जीता है खिताब

    बात दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल इतिहास में रिकॉर्ड पांच बार खिताब जीता है। आगामी आईपीएल 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने एक धाकड़ टीम बनाई है। वहीं, पूर्व कप्तान एमएस धोनी इस सीजन भी आईपीएल में चेन्नई की जर्सी में खेलते हुए दिखाई देंगे। सुपर किंग्स ने दक्षिण अफ्रीका की एसए20 लीग में जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स और संयुक्त राज्य अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) में टेक्सास सुपर किंग्स की टीम बनाकर अपनी फ्रेंचाइजी को विस्तार दिया है।

    comedy show banner
    comedy show banner