Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय टीम के जंबो स्टाफ में होगा बदलाव और सेंट्रल कांट्रेक्ट में परिवर्तन के संकेत, BCCI ले सकता है कड़े फैसले

    By abhishek tripathiEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Thu, 27 Mar 2025 09:03 AM (IST)

    बीसीसीआई जल्‍द ही कड़े फैसले लेने वाला है। भारतीय टीम के भारी भरकम सपोर्ट स्‍टाफ में बदलाव हो सकता है। इसके अलावा सेंट्रल कांट्रेक्‍ट पर भी फैसला लिया जा सकता है। 29 मार्च को बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर और मुख्य कोच गौतम गंभीर से मुलाकात कर सकते हैं। ये मुलाकात आधिकारिक है या गैरआधिकारिक ये आने वाले समय में ही पता चलेगा।

    Hero Image
    भारतीय टीम के सेंट्रल कांट्रेक्‍ट पर चर्चा होगी

    अभिषेक त्रिपाठी, जागरण नई दिल्ली। नौ महीनों में टी-20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम में तो बदलाव का दौर शुरू हो ही सकता है, उसके भारी भरकम सपोर्ट स्टाफ में भी बदलाव की तैयारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुवाहाटी में 29 मार्च को बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया, मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर और मुख्य कोच गौतम गंभीर से मुलाकात कर सकते हैं। 30 मार्च को गुवाहाटी में ही चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स का मैच भी है।

    खुलकर नहीं आई जानकारी

    बीसीसीआई के सूत्र ने कहा कि अभी तक बीसीसीआई के बाकी किसी पदाधिकारी को इस बारे में आधिकारिक तौर पर सूचना नहीं दी गई है। इसका मतलब है कि इसमें सिर्फ बीसीसीआई सचिव ही शामिल होंगे। अब ये मुलाकात आधिकारिक है या गैरआधिकारिक ये आने वाले समय में ही पता चलेगा।

    हालांकि इसमें भारतीय टीम के जंबो सपोर्ट स्टाफ में बदलाव और पुरुष टीम के सेंट्रल कांट्रेक्ट पर चर्चा होगी। मालूम हो कि 22 मार्च को आईपीएल उद्घाटन समारोह के दिन कोलकाता में बीसीसीआई की एपेक्स कमेटी की बैठक हुई थी, जिसमें महिला क्रिकेट टीम के सेंट्रल कांट्रेक्ट पर चर्चा की गई थी।

    इसके दो दिन बाद बीसीसीआई ने उसको जारी भी कर दिया था, लेकिन अब तक पुरुष क्रिकेट टीम का सेंट्रल कांट्रेक्ट सामने नहीं आया है।

    टीम इंडिया का जंबो स्‍टाफ

    सूत्र ने कहा कि भारतीय टीम के सहयोगी स्टाफ में मुख्य कोच गौतम गंभीर, गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल, फील्डिंग कोच टी. दिलीप, सहयोगी कोच रेयान टेन डेस्काटे और अभिषेक नायर के अलावा ट्रेनिंग असिस्टेंट राघवेंद्र, दयानंद गरानी, फिजियोथेरेपिस्ट कमलेश जैन, मसाजर अरुण कनाडे, चेतन कुमार, राजीव कुमार, टीम ऑपरेशन मैनेजर सुमित मल्लापुरकर, सिक्योरिटी मैनेजर और अन्य आधा दर्जन लोग हैं।

    गंभीर, मोर्केल, डेस्काटे और नायर कुछ महीने पहले ही टीम से जुड़े हैं, लेकिन कई लोग कई सालों से टीम के साथ हैं। ऐसे में अभिषेक नायर के अलावा किसी के बदलाव होने की संभावना न के बराबर है। टी. दिलीप भी तीन साल से ज्यादा समय से टीम से जुड़े हैं। ऐसे में उन पर भी गाज गिर सकती है। जिनका भी समय तीन साल से ज्यादा हो गया है उन्हें हटाया जा सकता है।

    कोच के कारण नहीं हुई चर्चा

    हाल ही में आए बीसीसीआई के नए दिशानिर्देश में भी इसका जिक्र था। सूत्र ने कहा कि इसमें से कई लोग हटाए जाएंगे, कुछ लोग कम किए जाएंगे और कुछ नए लोग आएंगे। सूत्र ने कहा कि मुख्य कोच निजी दौरे पर देश से बाहर थे इसलिए पुरुष खिलाड़‍ियों के केंद्रीय करार पर चर्चा नहीं हो सकी थी।

    हालांकि सूत्रों का कहना है कि बीसीसीआई के एक सर्वोच्च निर्णायककर्ता के दाहिने हाथ ने फोन के जरिये टीम प्रबंधन से जुड़े लोगों और मुख्य चयनकर्ता से इस बारे में टोह ली थी। निर्णायक मंडल में शामिल सभी लोग कई खिलाड़‍ियों के भविष्य को लेकर एकमत नहीं थे। ऐसे में इसको लेकर भी एकमत होने की कोशिश की जाएगी।

    बदलाव के बड़े संकेत

    हालांकि संकेतों पर ऐतबार किया जाए तो केंद्रीय करार में बड़े बदलाव के संकेत दिखाई दे रहे हैं। केंद्रीय करार से ही कई खिलाड़‍ियों के भविष्य का भी पता चल जाएगा। आईपीएल का फाइनल 25 मई को है। ऐसे में उससे पहले इन सब चीजों पर निर्णय ले लिया जाएगा। आईपीएल के बाद भारतीय टीम जून-जुलाई में पांच टेस्ट मैच खेलने के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी।