Champions Trophy 2025: लाहौर में भारत का राष्ट्रगान बजने से तमतमाया पाकिस्तान, लिया कड़ा एक्शन
Champions Trophy 2025 ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच शनिवार को चैंपियंस ट्रॉफी का चौथा मैच खेला गया। इस मैच से पहले एक सेकेंड के लिए भारत का राष्ट्रगान बज गया। इससे तमतमाये पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को दोषी ठहराते हुए सफाई मांगी है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच शनिवार को यहां चैंपियंस ट्रॉफी के मैच से पहले एक सेकेंड के लिए भारत का राष्ट्रगान बजने से तमतमाये पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को दोषी ठहराते हुए सफाई मांगी है। मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमें जब राष्ट्रगाान के लिए कतारबद्ध थीं तब दर्शक हैरान रह गए कि एक सेकंड के लिए भारत का राष्ट्रगीत बज गया जिसे तुरंत रोका गया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हुआ। आईसीसी के एक करीबी सूत्र ने इसकी पुष्टि की कि पीसीबी ने इस घटना को रेखांकित करते हुए उसे पत्र भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है। सूत्र ने कहा, 'पीसीबी ने साफ तौर पर कहा कि इस गड़बड़ के लिए आईसीसी जिम्मेदार है और उसे सफाई देनी होगी।'
India National Anthem played in Pakistan ... 🇮🇳🇮🇳 #INDvsPAK #AusvsEng #EngVsAus pic.twitter.com/ruoP4rDx0n
— Bunty Singh (@Bunty_Singh__) February 22, 2025
दुबई में अपने मैच खेल रही भारतीय टीम
उन्होंने कहा, 'चूंकि भारतीय टीम पाकिस्तान में नहीं खेल रही है तो यह समझ से परे है कि उसका राष्ट्रगीत प्ले लिस्ट से गलती से कैसे बज गया।' भारतीय टीम के सारे मैच दुबई में हो रहे हैं । पीसीबी ने इससे पहले भी आइसीसी को पत्र लिखा था कि भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई में हुए मैच के दौरान उसके नाम का लोगो टीवी स्क्रीन पर नहीं दिखाया गया। आईसीसी ने कहा था कि यह गलती से हुआ है और दुबई में सारे मैचों में तीन पंक्तियों का आड़ा लोगो दिखाया जाएगा जिसमें पाकिस्तान का नाम होगा।
BIG NEWS 🚨 Indian National Anthem accidently played in Lahore ahead of Australia vs England Champions Trophy Match 😂🔥
More interestingly, in Lahore, Pakistan, where India is not even travelling for the Champions Trophy 2025.
The incident happened at the Gaddafi Stadium in… pic.twitter.com/NMz81EbEPG
— Champions Trophy 2025 Commentary 🧢 (@IPL2025Auction) February 22, 2025
लाहौर में खेला जा रहा मुकाबला
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम का सामना इंग्लैंड से हो रहा है। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। दोनों टीम नेशनल एंथम के लिए मैदान पर आईं। इस दौरान गलती से ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रगान की जगह भारत का राष्ट्रगान बज गया। इसके बाद प्लेयर्स के साथ ही दर्शक भी हैरान रह गए। जल्द ही इस गलती को सुधारा गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।