IND vs BAN Live Streaming: भारत की बांग्लादेश से पहली टक्कर, जानिए कहां, कब और कैसे देखें Champions Trophy का मैच
टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी-2025 में अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। दोनों ही टीमों की नजरें जीत के साथ इस बड़े टूर्नामेंट की शुरुआत करने पर हैं। हालांकि जीत किसी एक के हिस्से ही आएगी। दोनों टीमों के बीच अच्छा मुकाबला होगा इस बात की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। जानिए कहां और कैसे देख सकते हैं ये मैच

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच बांगलादेश के खिलाफ खेलेगी। इस मैच में टीम इंडिया की कोसिश जीत हासिल करने की होगी। भारत के लिए ये मैच आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि बांग्लादेश को हल्के में नहीं लिया जा सकता। ये टीम कभी भी उलटफेर कर सकती है।
टीम इंडिया इस बात को अच्छे से जानती है क्योंकि बांग्लादेश पहले भी उसे जख्म दे चुकी है। बांग्लादेश भी जानती है कि भारत का मुकाबला करना आसान नहीं है और इसिलए वह पूरी कमर कसकर आएगी। इस मुकाबले के रोमांचक होने की उम्मीद है। भारतीय फैंस कैसे इस मैच का लुत्फ उठा सकते हैं, हम बताते हैं आपको।
भारत को इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली से काफी उम्मीदे हैं। दोनों अहम टूर्नामेंट से पहले फॉर्म में लौट आए हैं। रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ कटक में शतक जमाया था। वहीं कोहली ने अहमदाबाद मैच में इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली थी। गेंदबाजी में भारत की पूरी उम्मीदें मोहम्मद शमी पर टिकी हैं। उनके पास अनुभव है और जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में उनके ऊपर काफी भार रहेगा। बुमराह चोट के कारण इस चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल रहे हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पीठ में समस्या हो गई थी।
यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: सावधान टीम इंडिया, बांग्लादेश के ये 5 करेंगे घात! पहले ही मैच में न हो जाए गड़बड़
भारत और बांग्लादेश मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
कब खेला जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी-2025 में भारत और बांग्लादेश के बीच मैच?
भारत और बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मैच गुरुवार 20 फरवरी को खेला जाएगा
कहां खेला जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी-2025 में भारत और बांग्लादेश के बीच मैच?
चैंपियंस ट्रॉफी-2025 में भारत और बांग्लादेश के बीच मैच दुबई में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा
कहां देख सकते हैं चैंपियंस ट्रॉफी-2025 में भारत और बांग्लादेश के बीच मैच?
चैंपियंस ट्रॉफी-2025 में भारत और बांग्लादेश के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देख सकते हैं
कहां देख सकते हैं चैंपियंस ट्रॉफी-2025 में भारत और बांग्लादेश की लाइव स्ट्रीमिंग?
चैंपियंस ट्रॉफी-2025 में भारत और बांग्लादेश के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोस्टार एप पर देखी जा सकती है
कब शुरू होगा चैंपियंस ट्रॉफी-2025 में भारत और बांग्लादेश के बीच मैच?
चैंपियंस ट्रॉफी-2025 में भारत और बांग्लादेश के बीच दोपहर ढाई बजे शुरू होगा। मुकाबला का टॉस दो बजे होगा।
यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: नेट्स में Rohit Sharma को चोटिल करने की साजिश! भारतीय कप्तान ने खुद किया खुलासा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।