पंत-अय्यर के कारण गंभीर और अगरकर में हो गई गहमागहमी, Champions Trophy-2025 से पहले हैरान करने वाला खुलासा
भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर और बीसीसीआई की सीनियर सेलेक्शन कमेटी के चीफ अजीत अगरकर के बीच इस समय सब कुछ ठीक नहीं है। अजीत अगरकर कुछ और फैसला करते हैं और कोच गंभीर उसे बदल देते हैं। ये हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खत्म हुई वनडे सीरीज के दौरान देखने को मिला था। इसका कारण ऋषभ पंत हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम ने हाल ही में तीन मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड का सूपड़ा साफ कर दिया। इसी के साथ टीम इंडिया के दो दिग्गजों- कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने फॉर्म हासिल कर ली। लेकिन फिर भी कुछ कमी रह गई और वो कमी मिडिल ऑर्डर को लेकर स्पष्ट नीति न होने की है। इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर से अलग राह चलते नजर आए और अब दावा किया जा रहा है कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं है।
गंभीर इस समय लेफ्ट-राइट के फेवर में हैं और इसलिए विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत की जगह केएल राहुल को तरजीह दी जा रही है। टीम के एलान के समय अगरकर ने पंत को टीम का फर्स्ट च्वाइस विकेटकीपर बताया था। लेकिन गंभीर ने इस स्थान के लिए राहुल को चुना और फ्लॉप होने के बाद भी उनका साथ दिया।
यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: बस 2 जीत और टीम इंडिया के नाम दर्ज हो जाएगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली बनेगी पहली टीम
जमकर हुई बहस!
इसके अलवा श्रेयस अय्यर को लेकर भी दोनों के बीच मनमुटाव है। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अय्यर को टीम में चुनने को लेकर सेलेक्शन मीटिंग में काफी गहमागहमी हो गई थी। रिपोर्ट में लिखा गया है, "सेलेक्शन कमेटी के चीफ अजीत अगरकर ने चैंपियंस ट्रॉफी की टीम का एलान करते हुए बताया था कि पंत टीम के फर्स्ट च्वाइस विकेटकीपर हैं, लेकिन वह सिर्फ एक खिलाड़ी निकले। सूत्रों की मानें तो टीम में श्रेयस अय्यर को रखने या दूसरे विकेटकीपर के साथ जाने को लेकर गहमागहमी हुई।"
गंभीर ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जाने से पहले टीम इंडिया की आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये साफ कहा था कि पंत महज टीम का हिस्सा हैं और उन्हें मौका जरूरत के हिसाब से मिलेगा, लेकिन राहुल इस समय टीम के पहले विकेटकीपर हैं।
📍 Touchdown Dubai! 🛬#TeamIndia have arrived for #ChampionsTrophy 🏆 2025 😎 pic.twitter.com/obWYScvOmw
— BCCI (@BCCI) February 15, 2025
अय्यर थे बाहर
अय्यर ने नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच में शानदार अर्धशतक जमाया था। हालांकि, वह शुरुआत में प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं थे। लेकिन विराट कोहली के आखिरी मौके पर चोटिल होने के कारण एक दिन पहले अय्यर को ये जानकारी दी गई कि वह नागुपर में इंग्लैंड के खिलाफ उतरेंगे। अय्यर ने इस मैच में जो पारी खेली उसने बताया कि दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को बाहर रखना मुश्किल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।