Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    IND vs NZ SWOT Analysis: लगातार दूसरी ICC ट्रॉफी जीतने का गोल्डन चांस, आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला

    By abhishek tripathiEdited By: Rajat Gupta
    Updated: Sun, 09 Mar 2025 07:00 AM (IST)

    Champions Trophy 2025 चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला आज दुबई इंटरनेशनल स्‍टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम का सामना न्‍यूजीलैंड से होगा। टूर्नामेंट में अब तक सभी मैच जीतती आ भारतीय टीम के पास फाइनल जीतकर इतिहास रचने का मौका है। इतना ही नहीं कप्‍तान रोहित शर्मा भी एक साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

    Hero Image
    भारतीय टीम की नजर ट्रॉफी जीतने पर होगी। इमेज- बीसीसीआई

     अभिषेक त्रिपाठी, जागरण दुबई : तीन सप्ताह से यहां बने खुशनुमा मौसम ने करवट बदल ली है और 38 डिग्री सेल्सियस के तापमान ने असली दुबई के रंग दिखाने शुरू कर दिए हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारतीय टीम को भी अब असली रंग दिखाने होंगे। 2024 में बारबाडोस में टी-20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के पास लगातार दूसरी आईसीसी ट्राफी जीतने का मौका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हो सकता है कि इस फाइनल के बाद कुछ खिलाड़ी न खेलें या उनके रोल बदल जाएं। ऐसे में उनके पास भी अपने आपको आखिरी बार साबित करने मौका होगा। कुल मिलाकर भारतीय प्रशंसक यही चाहेंगे कि भारत के पास एक और आईसीसी ट्रॉफी आए और रोहित शर्मा दो आईसीसी खिताब जीतने वाले भारतीय कप्तान बन जाएं। भारत के लिए कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा तीन आईसीसी ट्राफी महेंद्र सिंह धोनी ने जीती हैं।

    न्यूजीलैंड

    ताकत: कीवियों के ओपनर रचिन रवींद्र बेहतरीन फार्म में हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में दो शतक जड़ दिए हैं। केन विलियमसन ने भी पिछले दो मैचों में वापसी की है। सैंटनर, फिलिप्स, रवींद्र और माइकल ब्रेसवेल की मौजूदगी से उनका स्पिन गेंदबाजी विभाग मजबूत दिखाई दे रहा है। फिलिप्स के कारण उनका क्षेत्ररक्षण भी शीर्ष स्तर का है।

    कमजोरी: न्यूजीलैंड दुबई में भारत के विरुद्ध ग्रुप चरण के मैच में पहले गेंदबाजी करने के बावजूद 44 रन से हार गया था। उस मैच में मैट हेनरी के 5 विकेट लेकर भारत को 249 रन पर रोक दिया था। यदि हेनरी कंधे की समस्या के कारण उपलब्ध नहीं होते हैं, तो उनका गेंदबाजी आक्रमण कमजोर होगा। विलियमसन के साहसिक 81 रन को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों के सामने टिक नहीं सका था।

    अवसर : विलियमसन ने कहा कि न्यूजीलैंड इस बार दुबई की परिस्थितियों के लिए अधिक तैयार होगा, क्योंकि सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका पर 50 रन की शानदार जीत के बाद खिताब जीतना उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी। उन्होंने वर्ष 2000 में प्रतियोगिता के उद्घाटन संस्करण में भारत पर जीत हासिल की थी।

    खतरा: भारत चैंपियंस ट्राफी में अजेय रहा है। ऐसे में न्यूजीलैंड के लिए चीजें आसान नहीं होने वाली हैं। यह मैच उसी पिच पर खेला जाएगा, जिस पर भारत ने पाकिस्तान से मैच खेला था। यानी यहां भी हमें गेंद काफी स्पिन होती दिखाई देगी, जो भारतीय खेमे को और खतरनाक बनाता है।

    भारत

    ताकत : भारतीय टीम अभी सभी विभागों में शानदार प्रदर्शन कर रही है। स्पिनरों ने अब तक बहुत प्रभावित किया है। साथ ही भारत का शीर्ष और मध्यक्रम का फार्म में होना भारतीय टीम की बल्लेबाजी को ठोस करता है। दो स्पिन ऑलराउंडर होने के कारण टीम में आठ नंबर तक बल्लेबाजी है। वरुण चक्रवर्ती एक्स फैक्टर साबित हो रहे हैं।

    कमजोरी : भारतीय टीम का तेज गेंदबाजी विभाग निरंतर प्रदर्शन नहीं कर सका है। शमी ने शुरुआती मैच में सफलता मिलने के बाद पिछले मैच में तीन विकेट प्राप्त किए। पांड्या भी पिछले मैच में थोड़े असहज नजर आए थे। ऐसे में टीम का पूरा दारोमदार फिर स्पिनरों पर होगा।

    अवसर : भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की अगुआई में 2023 वनडे विश्व कप, 2023 डब्ल्यूटीसी फाइनल और 2024 टी-20 विश्व कप के बाद लगातार चौथे आइसीसी टूर्नामेंट का फाइनल खेल रही है। भारत ने पिछला साल टी-20 विश्व कप जीता भी। टूर्नामेंट में भारत अब तक अजेय रहा है। साथ ही उसने सभी मैच इसी मैदान पर खेले हैं, जो उनकी दावेदारी को और मजबूत करता है।

    खतरा : भारतीय टीम 2017 में भी चैंपियंस ट्राफी के ग्रुप चरण में पाकिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंची थी, परंतु उसे फाइनल में एकतरफा हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम दोबारा उस इतिहास को नहीं दोहराना चाहेगी। न्यूजीलैंड एक बार भारत को इस टूर्नामेंट के फाइनल में हरा चुकी है और पिछले डब्ल्यूटीसी फाइनल में भी हमारी टीम को कीवियों से हार का सामना करना पड़ा था।

    ये भी पढ़ें: