Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MS Dhoni के कारण ट्रेंड में आया Candy Crush, जानें भारतीय खिलाड़ी खाली समय में कौन सा खेल खेलना करते हैं पसंद

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Mon, 26 Jun 2023 02:06 PM (IST)

    MS Dhoni played Candy Crush in flight आईपीएल 2023 में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को चैंपियन बनाने वाले कप्‍तान एमएस धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। एमएस धोनी एक फ्लाइट में बैठे दिखे जहां वो कैंडी क्रश गेम खेलते हुए नजर आए। एमएस धोनी के कारण कैंडी क्रश गेम ट्रेंड करने लगा है। इस गेम ने ट्विटर की ट्रेंड लिस्‍ट में भी अपनी जगह बना ली है।

    Hero Image
    MS Dhoni played Candy Crush in flight: एमएस धोनी

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। आईपीएल 2023 में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को चैंपियन बनाने वाले कप्‍तान एमएस धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्‍त वायरल हो रहा है। भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान फ्लाइट में कैंडी क्रश गेम खेलते हुए नजर आ रहे हैं। एमएस धोनी भारत के सबसे चहेते क्रिकेटर्स में से एक हैं और उनका अंदाज स्‍टाइल स्‍टेटमेंट बन जाता है। ऐसा ही इस बार भी हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमएस धोनी के कारण कैंडी क्रश गेम ट्रेंड करने लगा है। एमएस धोनी के साथ ट्विटर की ट्रेंड्स लिस्‍ट में कैंडी क्रश ने भी अपनी जगह बना ली है। बता दें कि वीडियो में नजर आ रहा है कि एयर होस्‍टेस कुछ चॉकलेट्स एक ट्रे में सजाकर एमएस धोनी के पास जाती हैं और उन्‍होंने अपनी पसंदीदा चॉकलेट्स लेने को कहती हैं। एमएस धोनी तब अपना टैब रखते हैं और एक चॉकलेट लेकर एयर होस्‍टेस से कुछ बाते करते हैं।

    इस दौरान देखने को मिला कि धोनी के टैबलेट पर कैंडी क्रश गेम खुला हुआ है। बस फिर क्‍या था, यह गेम ट्रेंड करने लगा। फैंस के बीच इस गेम की दीवानगी बढ़ गई। इस गेम से भारी मात्रा में नए यूजर्स जुड़ गए और देखते ही देखते यह गेम फैंस के बीच हिट हो गया। चलिए इसके साथ ही आपको बताते हैं कि भारतीय टीम के अन्‍य खिलाड़‍ियों को अपने खाली समय में कौनसा गेम खेलना पसंद है।

    बता दें कि कई इंटरव्‍यूज में भारतीय खिलाड़ी बता चुके हैं कि विराट कोहली और युजवेंद्र चहल सहित अधिकांश खिलाड़‍ियों को प्‍ले स्‍टेशन खेलना पसंद है, जिसमें सबसे ज्‍यादा फुटबॉल खेलते हैं। इसमें चेतेश्‍वर पुजारा सहित हरमनप्रीत कौर का नाम भी शामिल है। हरमनप्रीत कौर ने एक इंटरव्‍यू में कहा था कि एनसीए में ट्रेनिंग पूरी करने के बाद युजवेंद्र चहल के साथ कई खिलाड़‍ियों ने प्‍ले स्‍टेशन खेलना शुरू किया। फिर अगले दिन सुबह 5 बजे तक वो प्‍ले स्‍टेशन पर फीफा खेलते रहे।

    वहीं रविंद्र जडेजा को अपने खाली समय में घुड़सवारी करने का काफी शौक है। युवराज सिंह, सचिन तेंदुलकर सहित कई दिग्‍गज खिलाड़‍ियों को मौका मिलने पर गोल्‍फ खेलने में काफी आनंद मिलता है। भारतीय क्रिकेटर्स में वैसे ज्‍यादातर खिलाड़ी स्‍वीकार कर चुके हैं कि उन्‍हें प्‍ले स्‍टेशन पर फुटबॉल खेलना काफी पसंद है।