Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीलंकाई गेंदबाजों के आगे बेबस थे इस टीम के बल्लेबाज, 36 रन पूरी टीम हुई आउट, 2003 WC में बना शर्मनाक रिकॉर्ड

    By AgencyEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Sun, 17 Sep 2023 08:30 AM (IST)

    श्रीलंका और कनाडा के बीच 2003 वनडे विश्व कप में खेले गए मैच में कनाडा की टीम महज 36 रनों पर सिमट गई थी और श्रीलंका ने एक विकेट के नुकसान पर 37 रन बनाकर यह मैच आसानी से जीता था। इस मैच में दोनों टीमों का स्कोर मिलाकर 73 रन रहा जो इस वैश्विक टूर्नामेंट का सबसे कम कुल स्कोर है।

    Hero Image
    श्रीलंकाई गेंदबाजों के आगे बेबस थे कनाडा के बल्लेबाज

    जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। श्रीलंका और कनाडा के बीच 2003 वनडे विश्व कप में खेले गए मैच में कनाडा की टीम महज 36 रनों पर सिमट गई थी और श्रीलंका ने एक विकेट के नुकसान पर 37 रन बनाकर यह मैच आसानी से जीता था। इस मैच में दोनों टीमों का स्कोर मिलाकर 73 रन रहा जो इस वैश्विक टूर्नामेंट का सबसे कम कुल स्कोर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दहाई अंक तक नहीं पहुंच सके थे कनाडा के बल्लेबाज-

    पहले बल्लेबाजी करने उतरी कनाडा की टीम का कोई बल्लेबाज उस मैच में दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच सका था। प्रबाथ निसांका की अगुआई में श्रीलंका के गेंदबाजों के आगे कनाडा की पूरी टीम महज 18.4 ओवर में सिमट गई थी। जवाब में श्रीलंका ने महज पांच ओवर से पहले ही यह मुकाबला अपने नाम कर लिया था। उस मैच में मरवान अटापट्टू ने नाबाद 24 रन बनाए थे जो मैच का सर्वोच्च स्कोर था।

    वनडे विश्व कप के सबसे कम कुल स्कोर-

    टोटल स्कोर विकेट  ओवर टीमें वर्ष
    73 11 23.2 श्रीलंका बनाम कनाडा 2003
    91 12 54.2 इंग्लैंड बनाम कनाडा 1979
    117 11 31.1 वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश 2011
    138 12 41.1 वेस्टइंडीज बनाम स्काटलैंड 1999
    141 10 31 न्यूजीलैंड बनाम केन्या 2011