Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Buchi Babu Tournament: चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बल्‍लेबाज ने आलोचकों के मुंह पर जड़ा तमाचा, ठोक दिया तूफानी शतक

    भारतीय टीम से बाहर चल रहे चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के कप्‍तान ऋतुराज गायकवाड़ को एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में जगह नहीं मिली। इसके बाद उनका बल्‍ला जमकर गरजा है। उन्‍होंने सेलेक्‍टर्स को मुंह तोड़ जवाब दिया है। साथ ही आलोचकों की बोलती बंद कर दी है। रुतुराज गायकवाड़ ने बुची बाबू टूर्नामेंट में एक शानदार शतक लगाया। उन्‍होंने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ यह सेंचुरी लगाई

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Tue, 26 Aug 2025 07:44 PM (IST)
    Hero Image
    रुतुराज गायकवाड़ ने लगाया शतक। इमेज- फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। 1 साल से भारतीय टीम से बाहर चल रहे चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के कप्‍तान ऋतुराज गायकवाड़ को एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में जगह नहीं मिली। इसके बाद उनका बल्‍ला जमकर गरजा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्‍होंने सेलेक्‍टर्स को मुंह तोड़ जवाब दिया है। साथ ही आलोचकों की बोलती बंद कर दी है। रुतुराज गायकवाड़ ने बुची बाबू टूर्नामेंट में एक शानदार शतक लगाया। उन्‍होंने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ यह सेंचुरी लगाई।

    कंडीशन का फायदा उठाया

    यह टूर्नामेंट आगामी 2025-26 घरेलू सेशन के लिए एक अभ्यास मैच है। महाराष्‍ट्र के कप्‍तान गायकवाड़ ने शुरुआती मैचों में कई उतार-चढ़ाव देखे। छत्तीसगढ़ के खिलाफ पहले दौर में 35 रनों की हार मिली। इस मैच में रुतुराज का बल्‍ला नहीं चला। TNCA अध्यक्ष 11 के खिलाफ दूसरे मैच में वह नहीं खेले।

    मंगलवार को शुरू हुए हिमाचल प्रदेश के खिलाफ तीसरे दौर के मैच में वापसी की। टॉस का रिजल्‍ट महाराष्ट्र के पक्ष में आया और उन्होंने परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाने के लिए बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

    सिद्धेश वीर 22 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन गायकवाड़ ने दूसरे छोर पर सलामी बल्लेबाज अर्शिन कुलकर्णी के साथ मिलकर महाराष्ट्र की पारी को संभाला। उन्होंने 220 रनों की साझेदारी की। इस दौरान दोनों ने अपने-अपने शतक भी जड़े। गायकवाड़ ने 122 गेंदों पर शतक लगाया। उन्होंने एक ही ओवर में चार छक्के लगाए और फिर 144 गेंदों पर 10 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 133 रन बनाए। कुलकर्णी ने 146 रनों की शानदार पारी खेली।

    गायकवाड़ के करियर पर एक नजर

    ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने करियर में अब तक 6 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान 6 पारियों में उन्‍होंने 19.16 की औसत और 73.24 की स्‍ट्राइक रेट से 115 रन बनाए हैं। एकदिवसीय में गायकवाड़ ने 1 अर्धशतक भी लगाया है।

    उनका बेस्‍ट स्‍कोर 71 रन है। वहीं 23 टी20 इंटरनेशनल की 20 पारियों में उन्‍होंने 633 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उनकी औसत 39.56 की और स्‍ट्राइक रेट 143.53 की रही है। टी20 इंटरनेशनल में ऋतुराज ने 4 फिफ्टी और 1 सेंचुरी जड़ी है।

    यह भी पढ़ें- MS Dhoni ने सोशल मीडिया पर मचाई तबाही, हमर कार लेकर रांची की सड़कों पर निकले; कीमत जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेटर ने चुनी 'स्‍पेशल टीम', श्रेयस अय्यर को सौंपी कप्‍तानी; यशस्‍वी-पंत को दिया मौका