4 साल बाद जिम्बाब्वे की टीम में लौटा ये धुरंधर, श्रीलंका के खिलाफ दिखाएगा दम, छोड़ चुका था देश
जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया है। टीम में 2021 में अंतिम वनडे खेलने वाले खिलाड़ी की वापसी हुई है। चयनकर्ताओं को उम्मीद है कि उनका अनुभव टीम की बैटिंग को मजबूती देगा। इसके अलावा दो तेज गेंदबाजों की वापसी हुई है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैचों की वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है। 29 अगस्त से शुरू हो रही इस सीरीज के लिए बोर्ड ने अपने एक पूर्व कप्तान को वापस टीम में बुलाया है। ये खिलाड़ी देश छोड़कर इंग्लैंड चला गया था, लेकिन अब वापस जिम्बाब्वे आया है। इस खिलाड़ी का नाम है ब्रेंडन टेलर।
जिम्बाब्वे के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाने वाले टेलर ने अपने देश के लिए आखिरी वनडे मैच साल 2021 में खेला था। ये मैच उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ खेला था। उनकी वापसी टीम के लिए काफी फायदमेंद समझी जा रही है। सेलेक्टर्स को उम्मीद है कि वह श्रीलंका के खिलाफ टीम की बैटिंग को मजबूत प्रदान करेंगे।
टेलर देंगी मजबूती
जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड की सेलेक्शन कमेटी के कनवेनर डेविड मुटेंडेरा ने टेलर को लेकर कहा कि दबाव की स्थिति में उनका अनुभव टीम के काफी काम आएगा। उन्होंने कहा, "हम ब्रेंडन टेलर को अपनी टीम में दोबारा शामिल कर काफी खुश हैं। उनका अनुभव और विशेषता काफी अनमोल है। इसमें कोई शक नहीं है कि उनके आने से ड्रेसिंग रूम का माहौल बेहतर होगा।"
डेविड ने कहा कि उन्होंने टीम का चयन करते हुए युवा और अनुभव का मिश्रण हासिल करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा, "ये टीम श्रीलंका के खिलाफ अपना बेस्ट देने के लिए चुनी गई है। हमने टीम में उन खिलाड़ियों को चुना है जो मैच विनर हैं और अपनी छाप छोड़ने को लेकर उत्सुक हैं। ये मिश्रण और ऊर्जा रेड बॉल से वनडे में फॉर्मेट में ढलने में मदद मिलेगी।"
इन दो गेंदबाजों को भी मिला मौका
जिम्बाब्वे की टीम में रिचार्ड नगारावा और ब्लेसिंग मुजरबानी को भी चुना गया है। दोनों के आने से गेंदबाजी को मजबूती मिलेगी। इन दोनों की भी टीम में वापसी हुई है।
जिम्बाब्वे टीम:- क्रेग इरवाइन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, जोनाथन कैम्पबेल, बेन करन, ब्रैड इवांस, ट्रेवर ग्वांडू, वेस्ली मेधेवेरे, क्लाइव मडांडे, अर्नेस्ट मासुका, टोनी मुनयोंगा, ब्लेजिंग मुजरबानी, रिचार्ड नगारावा, न्यूमैन न्यामहरी, सिकंदर रजा, ब्रेंडन टेलर, सीन विलियम्स।
यह भी पढ़ें- World Cup 2027: साउथ अफ्रीका के 8 शहरों में खेले जाएंगे 44 मैच, जिम्बाब्वे और नामीबिया में होंगे 10 मुकाबले
यह भी पढ़ें- ZIM vs SL: जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका टीम घोषित, स्टार ऑलराउंडर बाहर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।