स्पॉट फिक्सिंग मामले में बैन झेल चुके 39 साल के खिलाड़ी की हुई वापसी, न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में मिली जगह
जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर पर लगा बैन समाप्त हो गया है। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने के लिए तैयार है। ब्रेंडन टेलर को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल कर लिया गया है। वह दूसरे टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे के लिए फिर से खेलते हुए दिखाई देंगे। 7 अगस्त से इस टेस्ट मैच की शुरुआत होगी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर पर लगा बैन समाप्त हो गया है। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने के लिए तैयार है। ब्रेंडन टेलर को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल कर लिया गया है। टेलर पर आईसीसी ने एंटी करप्शन नियम के उल्लंघन के चलते साढ़े तीन साल का बैन लगाया था।
बैन हटने के बाद अब जिम्बाब्वे क्रिकेट ने ब्रेंडन टेलर को वापसी के लिए राजी कर लिया है। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए टीम शामिल हो गए हैं। ब्रेंडन टेलर 7 अगस्त से बुलवायो के मैदान पर खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
एंटी करप्शन नियमों का किया था उल्लंघन
बता दें कि जिम्बाब्वे टीम के पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर को आईसीसी ने एंटी करप्शन नियमों के उल्लंघन पर साढ़े तीन साल के लिए बैन कर दिया था। टेलर को स्पॉट फिक्सिंग के लिए संपर्क किए जाने की सूचना, समय पर नहीं देने के कारण बैन लगाया गया था। 39 साल के हो चुके टेलर ने जब बैन लगा था तो अचानक संन्यास का भी ऐलान कर दिया था।
हालांकि, उन्होंने अपनी ट्रेनिंग जारी रखी। ब्रेंडन टेलर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो को दिए अपने इंटरव्यू में कि उन्हें विश्वास नहीं था कि उनकी सीधे प्लेइंग 11 में वापसी होगी, जिसमें वह टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।
ऐसा रहा है अंतरराष्ट्रीय करियर
ब्रेंडन टेलर के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात की जाए तो उन्होंने 34 टेस्ट मैच की 68 पारियों में 36.25 के औसत से कुल 2320 रन बनाए हैं। इस दौरान 6 शतक और 12 अर्धशतक जड़े हैं। इसके अलावा टेलर ने 205 वनडे और 45 टी20 मुकाबले भी खेले हैं। टेलर ने वनडे में 6684 रन बनाए हैं तो टी20 इंटरनेशनल में 934 रन बनाने में सफल हुए हैं। टेलर के नाम वनडे में 11 शतक और 39 अर्धशतकीय पारियां दर्ज हैं, इसके अलावा टी20 में 6 अर्धशतक जड़ चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।