Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T20 World Cup: वेस्टइंडीज टीम में शामिल हुआ यह खौफनाक बल्लेबाज, अपनी पावर हिटिंग से बनेगा गेंदबाजों के लिए काल!

    वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं। किंग को सुपर-8 के दूसरे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ साइड स्ट्रेन की चोट के चलते रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। अब वेस्टइंडीज ने उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा की है। आईसीसी की अनुमति के बाद वेस्टइंडी टीम में बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स को टीम में शामिल किया गया है।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sat, 22 Jun 2024 09:32 AM (IST)
    Hero Image
    Kyle Mayers ने ब्रैंडन किंग को किया रिप्लेस।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग साइड स्ट्रेन की चोट के चलते टी20 वर्ल्ड कप के बाकी बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं। वेस्टइंडीज क्रिकेट ने उनकी जगह बाएं हाथ के बल्लेबाज काइल मेयर्स को टीम में जगह दी है। ब्रैंडन किंग इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICC ने अपने एक बयान में बताया कि मौजूदा T20 वर्ल्ड कप 2024 की इवेंट तकनीकी समिति ने वेस्टइंडीज टीम में ब्रैंडन किंग की जगह बाएं हाथ के बल्लेबाज काइल मेयर्स को शामिल करने की मंजूरी दे दी है। मेयर्स के शनिवार को टीम में शामिल होने की उम्मीद है।

    इंग्लैंड के खिलाफ हुए चोटिल

    बता दें कि सुपर-8 के अपने पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज का सामना इंग्लैंड से हुआ। किंग 12 गेंद पर 23 रन बनाकर खेल रहे थे। पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर वह सैम करन की गेंद पर मिड-ऑफ की ओर शॉट खेलते समय चोटिल हो गए। इसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए और दोबारा बल्लेबाजी करने नहीं आए।

    View this post on Instagram

    A post shared by WINDIES Cricket (@windiescricket)

    यह भी पढ़ें- IND vs BAN T20 WC Match Preview: शिवम पर ऐतबार, संजू को क्यों इन्कार; आज बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की करना चाहेगी भारतीय टीम

    ऐसा रहा है मेयर्स का टी20I करियर

    बता दें कि काइल मेयर्स ने अब तक 37 टी20I मैच खेले हैं। इस दौरान 21.38 की औसत से 727 रन बनाए हैं। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 140.38 है और उन्होंने अब तक टी20 के सबसे छोटे प्रारूप में तीन अर्धशतक लगाए हैं। टी20 वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में मेयर्स वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा थे।

    वेस्टइंडीज टीम

    रोवमैन पॉवेल (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, शिमरॉन हेटमायर, शाई होप, अकील हुसैन, शमर जोसेफ, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, काइल मेयर्स, ओबेय मैकोय

    यह भी पढ़ें- VIDEO: ऐडन मार्करम का वो कैच जिसने पलट दी बाजी, आखिरी ओवर की पहली गेंद पर हैरी ब्रूक को किया चलता