Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Boundary Catch Rules: बाउंड्री पर कैच पकड़ने के नियमों में हुआ बदलाव, बार-बार गेंद को हवा में उछाला तो...

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 12:26 PM (IST)

    आईसीसी ने बाउंड्री पर कैच पकड़ने के नियमों में बदलाव किए हैं। ये बाउंड्री से बाहर जाकर बॉल उछालने पर लिए जाने वाले कैच से जुड़ा हुआ हैं। यह बदलाव मेलबर्न क्रिकेट क्लब (MCC) 2026 अक्टूबर 2026 से शामिल करेगा जबकि ICC अगले महीने से इस नियम को शामिल कर लेगा। आइए इस आर्टिकल के जरिए समझते हैं आसानी से इस नियम के बारे में।

    Hero Image
    MCC ने Boundary Catch Rules में किया बदलाव

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Boundary Catch Rules: क्रिकेट के इतिहास में बाउंड्री कैचों का हमेशा से ही खेल का रोमांच बढ़ाने में खास स्थान रहा है। ये कैच न केवल मैच का रुख पलट देते हैं, बल्कि दर्शकों को भी अपनी सीट से उछलने पर मजबूर कर देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ बाउंड्री कैच तो इतने यादगार बन गए हैं कि उन्हें भूल पाना मुमकिन नहीं। टी20 विश्व कप फाइनल में सूर्यकुमार यादव का कैच आखिर कोई कैसे भूल सकता है, लेकिन बाउंड्री पर लिए जाने वाले कैचों के नियम में अब बदलाव होने जा रहा है। इससे अब बाउंड्री पर लिए जाने वाले कैच, छक्के में बदलते नजर आएंगे।

    Boundary Catch Rules में बदलाव

    दरअसल, एमसीसी (मैरिलबोन क्रिकेट क्लब) ने बाउंड्री कैच से जुड़े अपने नियम में एक बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है, जिसके तहत अब उन कैचों को अब अवैध माना जाएगा, जिसमें फील्डर बाउंड्री लाइन पर एक से ज्यादा बार गेंद को हवा में उछालेगा। यह नया नियम ICC इस महीने के अंत तक लागू करेगा।

    वहीं, एमसीसी के नियमों में इसे अक्टूबर 2026 में जगह मिल जाएगी। इस तरह भविष्य में इस तरह के हैरतअंगेज कैच मान्य नहीं होंगे।

    बता दें कि बाउंड्री पर खड़े खिलाड़ी हवा में जा रही गेंद को एक बार बाउंड्री के अंदर रहते हुए उछाल देते थे, फिर बाउंड्री पार करके हवा में उछाल देते थे और बाउंड्री के अंदर आकर कैच ले लेते थे, लेकिन अब ऐसे कैच को अवैध माना जाएगा और बल्लेबाज को रन मिलेंगे।

    यह भी पढ़ें: Aiden Markram Net Worth: कितनी संपत्ति के मालिक हैं एडेन मार्करम? सैलरी से लेकर पर्सनल लाइफ; सबकुछ जानिए

    वहीं, इसके अलावा किसी खिलाड़ी ने बाउंड्री के बाहर जाकर हवा में उछलकर गेंद अंदर फेंकी, फिर दूसरे खिलाड़ी ने कैच पूरा किया तो यह तभी मान्य होगा जब बॉल उछालने वाला खिलाड़ी भी बाउंड्री के अंदर हो।

    बार-बार उछालने वाले कैच को अवैध माना जाएगा

    माइकल नेसर ने बीबीएल 2023 में जैसे किया था, जहां उन्होंने हवा में रहते हुए बाउंड्री के बाहर गेंद को एक हाथ से उछाला था और खुद भी बाउंड्री के बाहर ही उतरे थे। अब उसे अवैध माना जाएगा। नेसर ने गेंद को दोनों हाथों से पकड़ा था, लेकिन उनकी तेज गति उन्हें बाउंड्री के बाहर ले गई थी। इसके बाद उन्होंने हवा में उछलकर गेंद को फिर लपका और इसे बाउंड्री लाइन के भीतर फेंका। नेसर इसके बाद बाउंड्री लाइन के भीतर आए और कैच को पूरा किया।

    मौजूदा कानून 19.5.2 के अनुसार, फील्डर का जमीन से आखिरी संपर्क गेंद को पहली बार छूने से पहले बाउंड्री के भीतर होना चाहिए (यह नियम नए अपडेट में भी बरकरार रहेगा)। फील्डर एक साथ गेंद और बाउंड्री के बाहर की जमीन को नहीं छू सकता। अगर वह इन मानदंडों को पूरा करता है और कैच भी पूरा करता है, तो यह वैध होता है।

    यह भी पढ़ें: WTC Final 2025 जीतने की दहलीज पर South Africa, 27 साल से लगा 'चोकर्स' का दाग हटेगा?

    34 ओवर के बाद दूसरी गेंद से खेला जाएगा मैच

    बाउंड्री कैच नियम के अलावा आईसीसी ने कुछ और भी नियम बदले हैं, जो इसी महीने से लागू होने जा रहे हैं। वनडे मैच में दो नई गेंदों का इस्तेमाल किया जाएगा। 1 से 34 ओवर तक दो नई गेंदें इस्तेमाल होगी। 34 ओवर के बाद फील्डिंग करने वाली टीम दोनों गेंदों में से एक को चुनेगी।