Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Border-Gavaskar Trophy: फरवरी-मार्च में बहुप्रतीक्षित सीरीज के लिए भारत आएगी आस्ट्रेलिया टीम

    By Sameer ThakurEdited By:
    Updated: Tue, 10 May 2022 10:39 AM (IST)

    आस्ट्रेलिया क्रिकेट की तरफ से टीम का अगले एक साल तक का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इसमें फरवरी-मार्च में टीम बहुप्रतीक्षित भारत का दौरा करेगी जिसमें बार्डर-गावस्कर ट्राफी के तहत 4 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। पिछला एडिशन भारत के नाम रहा था।

    Hero Image
    बार्डर-गावस्कर ट्राफी 2023, आस्ट्रेलिया का भारत दौरा(फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। आस्ट्रेलिया क्रिकेट ने अपने ऐतिहासिक भारत दौरे का एलान कर दिया है। अगले महीने श्रीलंका से शुरू होने वाले इस दौरे से आस्ट्रेलिया मेंस क्रिकेट का 2023 तक का व्यस्त कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। इस कार्यक्रम में सबसे ज्यादा जिस सीरीज का लोग बेसब्री ने इंतजार कर रहे थे वो है भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाला बार्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज जो अगले साल फरवरी-मार्च में खेली जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आस्ट्रेलिया टीम इस सीरीज के तहत भारत दौरे पर चार टेस्ट मैच खेलेगी। बार्डर-गावस्कर ट्राफी की बात करें तो भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आता है और पिछले तीन सीजन से भारत को लगातार जीत मिली है। आखिरी सीजन 2020/21 साल की बात करें तो यहां भारत को 2-1 से जीत मिली थी।

    बार्डर-गावस्कर ट्राफी

    इस सीरीज का पहला एडिशन 1996-97 में खेला गया था। आखिरी सीजन की बात करें तो ये 2020-21 में आस्ट्रेलिया में खेली गई थी जहां भारत को जीत मिली थी। आखिरी बार भारत में ये सीरीज 2016-17 में खेली गई थी जहां भारत ने आस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था। इस सीरीज में भारतीय आल राउंडर रवींद्र जडेजा प्लेयर आफ द सीरीज चुने गए थे। इस सीरीज में भले ही उनका बल्ला न चला हो उनकी गेंदबाजी ने आस्ट्रेलिया को खूब परेशान किया था। उन्होंने 4 मैचों की इस सीरीज में 127 रन बनाए और 25 विकेट हासिल किए थे।

    अब जब फरवरी-मार्च महीने में आस्ट्रेलिया की टीम यहां आएगी तो उसके सामने पिछली हार का बदला लेने का मौका होगा। पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में आस्ट्रेलिया टीम का हालिया प्रदर्शन निश्चित रूप से आस्ट्रेलिया के लिए भारत के खिलाफ बूस्टर का काम करेगी क्योंकि एशिया की पिचों पर टीम का प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा है।