Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: रोहित शर्मा और मोहम्‍मद शमी के बीच सबकुछ ठीक नहीं? भारतीय कप्‍तान ने तेज गेंदबाज की अपडेट पर नहीं दिखाई उत्‍सुकता

    भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 5 टेस्‍ट मैचों की बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी खेली जा रही है। यह सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है। भारत ने पहला टेस्‍ट 295 रन से जीता था। वहीं दूसरे टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से मात दी। इस सीरीज में भारत को शमी की कमी खल रही है।

    By abhishek tripathiEdited By: Rajat Gupta Updated: Mon, 09 Dec 2024 07:02 PM (IST)
    Hero Image
    एडिलेड टेस्‍ट में भारतीय टीम को मिली हारी। इमेज- एक्‍स

     अभिषेक त्रिपाठी, जागरण एडिलेड : आस्ट्रेलिया में चल रही बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के दूसरे दिन-रात्रि टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह के अलावा बाकी कोई गेंदबाज कमाल नहीं दिखा सकता जिसके बाद मोहम्मद शमी को भारत से बुलाकर टीम में शामिल करने की आवाजे उठने लगी हैं। पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने भी शमी को टीम में शामिल करने की मांग की है, लेकिन बाकी सभी गेंदबाजों का बचाव कर रहे रोहित शमी को लेकर सकारात्मक नजर नहीं आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित से पूछा गया सवाल

    दूसरे टेस्ट मैच की हार के बाद रोहित शर्मा से जब शमी के बारे में सवाल किया गया तो रोहित ने कहा कि उनके लिए टीम के दरवाजे खुले है, लेकिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए फिर से उनके घुटने में सूजन आ गई है। हम उन पर नजर रख रहे हैं। हम उन पर वापसी के लिए कोई दबाव नहीं डालना चाहते हैं। रोहित के हावभाव से लग रहा था कि वह शमी को टीम में शामिल करने को लेकर उत्सुक नहीं हैं।

    शमी के घुटने में सूजन

    15 अक्टूबर को बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के विरुद्ध टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले भी रोहित से जब शमी को ऑस्ट्रेलिया जाने वाली टीम में चुनने पर सवाल पूछा था तो उन्होंने कहा था कि उनको लेकर निर्णय करना मुश्किल है। उनके घुटने में सूजन है, जिसके कारण वह थोड़ा पिछड़ गए हैं और उन्हें दोबारा शुरू करना होगा। वे राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में हैं। हम उस शमी को आस्ट्रेलिया नहीं लेना चाहते जो पूरी तरह से तैयार नहीं हो।

    रोहित वैसे ही कुछ बात रविवार को यहां करते हुए नजर आए। इससे पहले जब मीडिया में शमी के फिटनेस के कारण आस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी जाने वाली टीम में शामिल नहीं होने की खबरें आईं थीं तब भी उन्होंने इंटरनेट मीडिया में उसे फेक न्यूज बताया था। सूत्रों से पता चला है कि बेंगलुरु में ही एनसीए में उस समय स्वस्थ हो रहे शमी, टेस्ट मैच में दिन का खेल खत्म होने के बाद रोहित से मिले थे।

    उसमें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में 34 वर्षीय शमी के शामिल होने को लेकर रोहित द्वारा दिए गए बयान पर दोनों के बीच गर्मागरम बातचीत हुई। उसके बाद से शमी बंगाल के लिए एक रणजी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सात मैच खेल चुके हैं। ऐसा पता चला है कि वह सोमवार को चंडीगढ़ के विरुद्ध होने वाले मैच में भी खेलेंगे। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या वाकई में शमी टेस्ट के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं या कोई और बात है?

    ये भी पढ़ें: IND vs AUS: 'रोहित शर्मा ऐसे तो न थे', एडिलेड टेस्ट में हार के बाद रवि शास्त्री ने हिटमैन को लेकर दिया बवालिया बयान