Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bengal Pro T20 League: आकाश दीप और प्रियंका बाला होगें सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स के मार्की खिलाड़ी

    Updated: Wed, 15 May 2024 10:59 PM (IST)

    आईपीएल की तर्ज पर आधारित बंगाल प्रो टी-20 लीग का प्रबंधन अरिवा स्पोर्ट्स द्वारा किया जा रहा है। इसमें पुरुष और महिला दोनों श्रेणियों में 8 फ्रेंचाइजी टीमें शामिल हैं। 11 जून से 28 जून तक खेला जाने वाला यह टूर्नामेंट आपके मनोरंजन की पूरी गारंटी है। सर्वोटेक पावर सिस्टम्स की टीम सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स दार्जिलिंग जलपाईगुड़ी कूच बिहार अलीपुरद्वार और कलिम्पोंग का प्रतिनिधित्व कर रही है।

    Hero Image
    Bengal Pro T20 League के लिए सर्वोटेक पावर सिस्टम्स के प्रमुख खिलाड़ी।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। कोलकाता के ईडन गार्डेंस में 11 जून 2024 से शुरू हो रहें बंगाल प्रो टी-20 लीग के लिए सर्वोटेक पावर सिस्टम्स की टीम सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स ने पुरुष और महिला दोनों टीमों के लिए अपने प्रमुख खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। इसमें पुरुष खिलाड़ी के रूप में भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा रह चुके 27 वर्षीय क्रिकेटर आकाश दीप और महिला खिलाड़ी के रूप में महिला आईपीएल का हिस्सा रहीं 28 वर्षीय प्रियंका बाला को शामिल किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्तमान में आकाश आईपीएल में आरसीबी के लिए खेल रहे हैं। अपने हालिया प्रदर्शन में उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में एक विकेट भी झटका था। वहीं प्रियंका डब्ल्यूपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थीं। सर्वोटेक पावर सिस्टम्स की टीम सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कूच बिहार, अलीपुरद्वार और कलिम्पोंग का प्रतिनिधित्व कर रही है।

    इंग्लैंड लायंस के खिलाफ की थी घातक गेंदबाजी

    तेज गेंदबाज आकाश दीप पहली बार चर्चा में तब आए, जब उन्होंने भारत इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज के चौथे मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के ऊपरी क्रम को डगआउट का रास्ता दिखाया। उन्होंने जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप को मैदान के बाहर भेजा। वहीं, प्रियंका बाला ने मुंबई की तरफ से खेलते हुए अपने आखिरी मैच में आरसीबी के खिलाफ 18 गेंदों में 19 रन की पारी खेली थी।

    यह भी पढे़ं- Sandeep Lamichhane को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, यौन शोषण मामले से हुए बरी; खेल सकते हैं टी20 वर्ल्ड कप

    टीम ने जताई खुशी

    सर्वोटेक पावर सिस्टम लिमिटेड के मार्केटिंग हेड ऋषभ भाटिया कहते हैं, "मुझे बताते हुए बड़ा गर्व हो रहा है कि आकाश दीप और प्रियंका बाला सर्वोटेक सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स के मुख्य खिलाड़ी होंगे। हमें विश्वास है कि इनके प्रतिनिधित्व में टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने प्रसंशकों को गौरवान्वित होने का मौका प्रदान करेगी।"

    यह भी पढ़ें- 'Abhishek Sharma को जल्द मिलेगी भारतीय कैप', इस साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज की बड़ी भविष्यवाणी