Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से पहले काउंटी क्रिकेट खेल सकते हैं सात भारतीय खिलाड़ी

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Sat, 20 Apr 2019 12:13 AM (IST)

    चेतेश्वर पुजारा अजिंक्य रहाणे पृथ्वी शॉ हनुमा विहारी मयंक अग्रवाल रविचंद्रन अश्विन और इशांत शर्मा हैं जिनके काउंटी क्रिकेट खेलने की संभावना है।

    विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से पहले काउंटी क्रिकेट खेल सकते हैं सात भारतीय खिलाड़ी

    नई दिल्ली। जुलाई और अगस्त में होने वाली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से पहले सात भारतीय टेस्ट क्रिकेटर इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल सकते हैं। यह खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ, हनुमा विहारी, मयंक अग्रवाल, रविचंद्रन अश्विन और इशांत शर्मा हैं, जिनके काउंटी क्रिकेट खेलने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुजारा का पहले से ही यॉर्कशायर के साथ तीन वर्ष का करार है। बीसीसीआइ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुजारा और काउंटी टीम के बीच तीन वर्ष का लंबा करार है। जहां तक रहाणे की बात है तो वह हैंपशायर के साथ जुड़ सकते हैं। वह प्रशासकों की समिति (सीओए) के तीनों सदस्य से अनुमति मिलने का इंतजार कर रहे हैं। अधिकारी ने कहा कि सीओए प्रमुख विनोद राय ने अनुमति दे दी है, लेकिन डायना इडुल्जी और लेफ्टिनेंट जनरल रवि थोडगे से अनुमति मिलने का इंतजार है।

    विश्व कप के बाद भारतीय टीम को टेस्ट चैंपियनशिप के तहत वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेलनी है। ऐसे में बीसीसीआइ टेस्ट के खिलाडि़यों को पूरी तरह से तैयार करना चाहता है। बीसीसीआइ लिसेस्टरशायर, एसेक्स और नॉटिंघमशायर से बात कर रही है। अधिकारी ने कहा कि भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान बोर्ड ने इन टीमों के सीईओ से अपने खिलाडि़यों को शामिल करने की बात कही थी। विंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले बोर्ड चाहता है कि उसके खिलाड़ी तीन से चार प्रथम श्रेणी मैच खेलें। विंडीज में परिस्थतियां जरूर अलग होंगी, लेकिन वहां भी डयूक गेंद से क्रिकेट खेला जाएगा। हमें उम्मीद है कि हमारे सात खिलाड़ी एक या दो डिवीजन में काउंटी खेलेंगे। भारतीय कप्तान विराट कोहली भी पिछले वर्ष सरे से जुड़े थे, लेकिन वह चोट की वजह से काउंटी नहीं खेल पाए थे।