Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Duleep Trophy Live Telecast: विवाद के बाद दलीप ट्रॉफी फाइनल का प्रसारण करेगा BCCI, इस चैनल पर उठा सकेंगे लुत्फ

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 07:44 PM (IST)

    बीसीसीआई ने रविवार को बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में चल रहे दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट के प्रसारण न होने पर सोशल मीडिया पर हो रहे आक्रोश पर चुप्पी तोड़ी। बोर्ड सचिव देवजीत सैकिया ने आश्वासन दिया है कि 11 से 15 सितंबर के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण दर्शकों के लिए किया जाएगा।

    Hero Image
    Duleep Trophy 2025 के फाइनल का लाइव टेलीकास्ट करेगा बीसीसीआई।

     जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। दलीप ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले का लाइव प्रसारण नहीं होने पर बीसीसीआई की इंटरनेट मीडिया पर जमकर आलोचना हुई थी। बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में चल रहे दलीप ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों का लाइव प्रसारण नहीं किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस किरकिरी के बाद बीसीसीआई ने दलीप ट्रॉफी मुकाबले को लेकर बड़ा फैसला लिया है। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने स्पष्ट किया कि घरेलू क्रिकेट के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल का सीधा प्रसारण किया जाएगा। दलीप ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 11 से 15 सितंबर तक बीसीसीआई के सीईजी ग्राउंड में खेला जाएगा।

    100 दिनों का घरेलू क्रिकेट होता लाइव

    सैकिया ने कहा कि हमारे प्रसारक के साथ समझौते के अनुसार 100 दिनों का घरेलू क्रिकेट लाइव दिखाया जाता है, जिसका मतलब है कि हमारे सभी घरेलू टूर्नामेंटों का सीधा प्रसारण होता है। बीसीसीआई घरेलू क्रिकेट को सर्वोच्च महत्व देता है। इसी वजह से आप देखेंगे कि इन मैचों में लगभग सभी भारतीय खिलाड़ी खेलते नजर आते हैं।

    ठप्प है भारतीय क्रिकेट का प्रसारण

    बता दें कि 4 अगस्त को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज और 10 सितंबर को एशिया कप के साथ अगले अंतरराष्ट्रीय मैच के बाद से भारतीय क्रिकेट पूरी तरह से ठप्प पड़ा है। ऐसे में प्रशंसक दलीप ट्रॉफी के साथ घरेलू सत्र की शुरुआत का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

    घरेलू क्रिकेट देखने वाले फैंस की बढ़ी है संख्या

    पिछले दो सालों में घरेलू टूर्नामेंटों में दर्शकों की संख्या में भारी वृद्धि देखी गई है। बीसीसीआई राष्ट्रीय टीम से दूर रहने वाले सभी अनुबंधित खिलाड़ियों की भागीदारी को लेकर सख्त रहा है। ऐसे में फैंस बड़े सितारों को घरेलू क्रिकेट खेलते हुए देखना चाहते हैं।

    यह भी पढ़ें- कहां हैं विराट कोहली, क्या नहीं देंगे फिटनेस टेस्ट? गैरमौजूदगी उठा रही है कई सारे सवाल

    यह भी पढ़ें- क्या टीम इंडिया के मेंटर बनने वाले हैं एमएस धोनी, एशिया कप से पहले BCCI ने दिया ऑफर?

    comedy show banner