BCCI ने सुनी अपनों की बात, जानलेवा बीमारी से जूझ रहे पूर्व कोच के इलाज के लिए दिया 1 करोड़ का फंड, कहा- 'हम हैं ना...'
भारत के पूर्व बल्लेबाज संदीप पाटिल पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने ये मुद्दा बीसीसीआई कोषाध्यक्ष आशीष शेलार के पास पहुंचाया। भारत को पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले कप्तान कपिल देव ने भी बीसीसीआई से अंशुमन की मदद करने की अपील की थी और अपनी पेंशन भी देने की बात कही थी। बीसीसीआई ने पूर्व क्रिकेटरों के आग्रह को सुना और अंशुमन के इलाज के लिए फंड देने का फैसला किया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज और पूर्व कोच अंशुमन गायकवाड़ इस समय जानलेवा बीमारी से जूझ रहे हैं। उनके लिए कई पूर्व क्रिकेटरों ने मदद की बात कही थी और बीसीसीआई से मदद भी मांगी थी। बीसीसीआई ने इस मामले में बड़ा कदम उठाया है और अंशुमन के इलाज के लिए फंड जारी करने का एलान किया है।
भारत के पूर्व बल्लेबाज-कोच संदीप पाटिल, पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने ये मुद्दा बीसीसीआई कोषाध्यक्ष आशीष शेलार के पास पहुंचाया था। भारत को पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले कप्तान कपिल देव ने भी बीसीसीआई से अंशुमन की मदद करने की अपील की थी और अपनी पेंशन भी देने की बात कही थी। बीसीसीआई ने पूर्व क्रिकेटरों के आग्रह को सुना और अंशुमन के इलाज के लिए फंड देने का फैसला किया।
अंशुमन के लिए 1 करोड़ रुपये
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बीसीसीआई ने रविवार को एक बयान जारी कर बताया है कि वह अंशुमन के इलाज के लिए एक करोड़ की राशि देने को तैयार है। अंशुमन का इस समय लंदन में इलाज चल रहा है। बीसीसीआई ने बयान में लिखा, "जय शाह ने बीसीसीआई से पूर्व क्रिकेटर अंशुमन गायकवाड़ की आर्थिक सहायता के लिए तुरंत प्रभाव से एक करोड़ रुपये का फंड देने को कहा है। शाह ने अंशुमन के परिवार से भी बात की है और उन्हें मदद का आश्वासन दिया है।"
बयान में लिखा् है, "बोर्ड इस मुश्किल घड़ी में गायकवाड़ परिवार के साथ खड़ा है और उन्हें ठीक करने के लिए जो करना पड़ेगा वो करने को तैयार है। बीसीसीआई अंशुमन की हेल्थ पर नजर रखे और उनके इलाज के बारे में लगातार जानकारी हासिल कर रहा है। हमें पूरा विश्नास है कि वह इस मुश्किल घड़ी में से मजबूती के साथ वापसी करेंगे।"
दो बार रहे कोच
अंशुमन भारतीय टीम के पूर्व कप्तान डीके गायकवाड़ के बेटे हैं। उन्होंने 1975 से लेकर 1987 तक भारत के लिए 40 टेस्ट, 15 वनडे मैच खेले। वह दो बार टीम इंडिया के कोच भी रहे। 71 साल के अंशुमन इस समय ब्लड कैंसर से जूझ रहे हैं। पूर्व क्रिकेटरों ने भी उनकी मदद करने की बात कही है।