Move to Jagran APP

BCCI Awards: 23 जनवरी का दिन भारतीय क्रिकेट के लिए होगा स्पेशल, Shubman Gill और Ravi Shastri को इस खास अवॉर्ड से सम्मानित करेगा बीसीसीआई

BCCI Awards Shubman Gill Ravi Shastri बीसीसीआई (BCCI) भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री को बीसीसीआई के लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से जबकि शुभमन गिल को क्रिकेटर आफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित करेगा। बीसीसीआई अवार्ड मंगलवार को प्रदान किए जाएंगे। इसका आयोजन 2019 के बाद पहली बार किया जाएगा। कार्यक्रम में भारत और इंग्लैंड की टीमें उपस्थित रहेंगी।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Published: Mon, 22 Jan 2024 09:42 PM (IST)Updated: Mon, 22 Jan 2024 09:42 PM (IST)
Shubman Gill और Ravi Shastri को इस खास अवॉर्ड से सम्मानित करेगा BCCI

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। BCCI Awards: बीसीसीआई भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री को बीसीसीआई के लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से, जबकि शुभमन गिल को क्रिकेटर आफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित करेगा। बीसीसीआई अवार्ड मंगलवार को प्रदान किए जाएंगे। इसका आयोजन 2019 के बाद पहली बार किया जाएगा। कार्यक्रम में भारत और इंग्लैंड की टीमें उपस्थित रहेंगी।

loksabha election banner

Shubman Gill को इस खास अवॉर्ड से सम्मानित करेगा BCCI

दरअसल, टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) को पिछले 12 महीने में शानदार प्रदर्शन के लिए साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का पुरस्कार कल यानी 23 जनवरी को दिया जाएगा। बता दें कि गिल वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज दो हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने पूरे साल में 5 शतक जमाए।

वहीं, भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) दो बार राष्ट्रीय टीम के कोच रहे। वह 2014 से 2016 तक टीम निदेशक के रूप में राष्ट्रीय टीम से जुड़े और फिर विराट कोहली की कप्तानी में 2017 से 2021 में टी20 विश्व कप तक मुख्य कोच की भूमिका निभाई। उनके मार्गदर्शन में भारत ने आस्ट्रेलिया में लगातार दो टेस्ट सीरीज जीतीं और भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा।

यह भी पढ़ें:पार्टी में होश खो बैठे थे Glenn Maxwell, एबुलेंस में ले जाया गया अस्पताल, अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया करेगी मामले की जांच

इसके अलावा उनके कोच रहते भारत 2019 में एकदिवसीय विश्व कप के सेमीफाइनल में भी पहुंचा था। गिल को 12 महीने में शानदार प्रदर्शन करने के लिए साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का पुरस्कार दिया जाएगा। इन 12 महीनों के दौरान वह एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज दो हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बने और इस प्रारूप में पांच शतक लगाए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.