Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'Rishabh Pant T20 World Cup 2024 खेल सकते हैं अगर...' Jay Shah ने विकेटकीपर बैटर की फिटनेस पर दिया बड़ा अपडेट

    ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में खेलेंगे यह बात साफ हो चुकी है। हालांकि पंत टी-20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। इस बीच पंत के विश्व कप में खेलने के चांस को लेकर बीसीसीआई सचिव जय शाह का बड़ा बयान सामने आया है। पंत इन दिनों एनसीए में जमकर मेहनत कर रहे हैं।

    By Shubham Mishra Edited By: Shubham Mishra Updated: Mon, 11 Mar 2024 07:18 PM (IST)
    Hero Image
    Rishabh Pant: पंत की फिटनेस पर जय शाह ने बड़ा अपडेट दिया है।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इंटरनेशनल क्रिकेट में कब वापसी करेंगे? यह वो सवाल है जिसका जवाब इन दिनों हर क्रिकेट फैन जानना चाहता है। पंत की विस्फोटक बैटिंग देखने के लिए हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। पंत एनसीए में फिट होने के लिए जी-जान से मेहनत कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माना जा रहा है कि पंत आईपीएल 2024 (IPL 2024) में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे। हालांकि, पंत टी-20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) में रंग जमाते नजर आएंगे या नहीं, इस बात का जवाब बीसीसीआई सचिव जय शाह ने दिया है।

    टी-20 वर्ल्ड कप खेलेंगे पंत?

    बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए ऋषभ पंत की फिटनेस पर बड़ा अपडेट दिया। उन्होंने कहा, "पंत काफी अच्छी बल्लेबाजी और कीपिंग कर रहे हैं। हम उनको काफी जल्दी फिट घोषित कर देंगे। अगर वो हमारे लिए टी-20 वर्ल्ड कप खेल पाते हैं, तो यह काफी बड़ी चीज होगी। पंत हमारे लिए काफी बड़ी एसेट हैं। अगर पंत कीपिंग कर पाते हैं, तो वह वर्ल्ड कप में खेल सकते हैं। देखते हैं कि पंत आईपीएल में कैसा प्रदर्शन करते हैं।"

    यह भी पढ़ेंIPL के बाद अब T20 World Cup 2024 से बाहर होंगे Mohammed Shami? BCCI सचिव जय शाह ने दिया बड़ा अपडेट

    बतौर बल्लेबाज खेलेंगे पंत?

    ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में हिस्सा लेंगे यह बात तो साफ हो चुकी है। हालांकि, पंत के टूर्नामेंट में बतौर बल्लेबाज खेलने की उम्मीद जताई जा रही है। दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल के अनुसार, पंत इस सीजन टीम की बागडोर संभालते हुए दिखाई देंगे।दिल्ली के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली ने हाल में पंत के आईपीएल में हिस्सा लेने की पुष्टि की थी, पर उन्होंने कहा था कि धाकड़ बल्लेबाज कीपिंग की जिम्मेदारी नहीं संभालेगा।

    जून में खेला जाना है वर्ल्ड कप

    टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस बार वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर होना है। टूर्नामेंट की शुरुआत एक जून से होनी है। भारतीय टीम को इस मेगा इवेंट में अपना पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ खेलना है। इसके बाद टीम इंडिया की अगली भिड़ंत 9 जून को पाकिस्तान के साथ होगी। 12 जून को रोहित की सेना का आमना-सामना अमेरिका से होगा। वहीं, 15 जून को भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मैच कनाडा के खिलाफ खेलेगी।