Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BCCI ने PSL फाइनल में शामिल होने का निमंत्रण ठुकराया, PCB को भरोसा पाक में क्रिकेट की होगी वापसी

    By TaniskEdited By:
    Updated: Fri, 08 Mar 2019 12:04 PM (IST)

    BCCI ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की ओर से मिले पीएसएल फाइनल में शामिल होने के निमंत्रण को ठुकरा दिया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    BCCI ने PSL फाइनल में शामिल होने का निमंत्रण ठुकराया, PCB को भरोसा पाक में क्रिकेट की होगी वापसी

    कराची, पीटीआइ।  BCCI ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की ओर से मिले पीएसएल फाइनल में शामिल होने के निमंत्रण को ठुकरा दिया है। दोनों दोशों के बीच जारी तनाव की वजह से यह फैसला लिया गया है। PCB के अध्यक्ष एहसान मनि ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि BCCI ने 17 मार्च को यहां होने वाले पीएसएल फाइनल में उपस्थित होने का उनका निमंत्रण ठुकरा दिया है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PCB अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने ICC और उससे मान्यता प्राप्त बोर्ड को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) फाइनल में उपस्थित रहने का आमंत्रण भेजा था, लेकिन ICC चेयरमैन शशांक मनोहर, जो कि भारतीय हैं, और BCCI के कार्यवाहक अध्यक्ष सी के खन्ना ने निजी कारणों से आने से इन्कार कर दिया।

    मनि ने कहा, 'खन्ना और मनोहर दोनों ने निजी कारणों से टूर्नामेंट का फाइनल देखने के लिए पाकिस्तान आने से इन्कार कर दिया।' उन्होंने कहा कि ICC मुख्य कार्यकारी डेव रिचर्ड्सन इस मैच को देखने के लिए कराची आएंगे। 

    PCB को उम्मीद है कि कराची में PSL मैचों के दौरान दो प्रमुख क्रिकेट अधिकारियों की मौजूदगी से पाकिस्तान में द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए कम मदद मिलेगी। अधिकारियों के अनुसार वे इससे कम से कम पाकिस्तान में खेलने के लिए उपमहाद्वीप की टीमों को राजी कर सकेंगे। 

    PCB के एक अधिकारी के अनुसार, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अध्यक्ष नाज़िमुल हसन और फेडरेशन ऑफ़ इंटरनेशनल प्लेयर्स एसोसिएशन (FICA) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, टोनी आयरिश PSL मैचों के लिए कराची में होंगे। नाज़िमुल जो एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष भी हैं, वह कल से फाइनल तक कराची में होंगे, जबकि आयरिश 17 मार्च को फाइनल से एक दिन पहले आएंगे।