Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सौरव गांगुली को क्या थी परेशानी और कैसे किया गया पूरा इलाज, जानिए इसके बारे में सबकुछ

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Sun, 03 Jan 2021 10:37 AM (IST)

    सौरव गांगुली का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि उनकी तीन धमनियों में अवरोध पाया गया जिसे हटाने के लिए स्टेंट दिया गया। डॉक्टर के मुताबिक उन्हें और स्टेंट दिया जाए या नहीं इसके बारे में उनकी हालत को देखकर फैसला किया जाएगा।

    Hero Image
    बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली की हालत स्थिर (फाइल फोटो)

    कोलकाता, प्रेट्र। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली को शनिवार को दिल का दौरा पड़ा था और इसके बाद उनकी प्राइमरी एंजियोप्लास्टी की गई। वुडलैंड्स अस्पताल के डॉक्टर सरोज मंडल ने बताया कि प्रारंभिक एंजियोप्लास्टी में धमनियों में आए अवरोध का उपचार किया जाता है जिससे ही हृदय की ओर जाने वाले रक्त के प्रवाह में सुधार हो। उनकी तीन धमनियों में अवरोध पाया गया जिसे हटाने के लिए स्टेंट दिया गया। डॉक्टर के मुताबिक उन्हें और स्टेंट दिया जाए या नहीं इसके बारे में उनकी हालत को देखकर फैसला किया जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉक्टर सरोज मंडल के मुताबिक मंडल ने कहा कि अगले कुछ दिन उनकी हालत पर कड़ी नजर रखी जाएगी। आगे क्या करना है, यह उनकी हालत देखकर ही तय होगा। उनके बाकी सभी अंग सही हैं और उन्हें अगले तीन चार दिन अस्पताल में रहना होगा।  उन्होंने कहा कि गांगुली को एक्यूट मायोकार्डियल इनफारक्शन (एमआई) है लेकिन उनकी हालत स्थिर है। उनके दिल में तीन ब्लॉक पाए गए और उन्हें दोहरी एंटी प्लेटलेट्स और स्टेटिन दिया गया है। मंडल ने कहा कि उनकी प्रारंभिक एंजियेप्लास्टी हुई है और अब उनकी हालत स्थिर है। 

    मायोकार्डियल इनफारक्शन (एमआई) को सामान्य भाषा में दिल का दौरा कहा जाता है जब दिल के किसी हिस्से में रक्त प्रवाह कम हो जाता है या रुक जाता है। इससे दिल की मांसपेशियों को नुकसान पहुंचता है। इससे पहले डाक्टर ने बताया था कि गांगुली ने अपने घर में बने जिम में ट्रेडमिल पर वर्कआउट करते हुए सीने में असहजता महसूस की थी। अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि गांगुली के परिवार में ‘इसकैमिक हार्ट डिजीज’ को इतिहास रहा है।

    इस बीमारी में सीने में दर्द या असहजता पैदा होती है जो हृदय के किसी हिस्से में पर्याप्त रक्त नहीं मिलने के कारण होता है। ऐसा अधिकतर उत्साह या उत्तेजना के दौरान होता है जब हृदय के रक्त के अधिक प्रवाह की जरूरत होती है। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि उनके उपचार पर नजर रखने के लिए पांच डॉक्टरों की टीम का गठन किया गया है। अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया कि जब उन्हें दोपहर को अस्पताल लाया गया तो उनके क्लीनिकल पैरामीटर सामान्य सीमा के भीतर थे। ईसीजी और इको भी किया गया। वह उपचार पर अच्छी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

    वहीं दूसरी तरफ सौरव गांगुली की बेटी सना गांगुली ने बताया कि, पापा की हालत अब स्टेबल है और वो बात भी कर रहे हैं। दूसरी तरफ गांगुली के दिल का दौरा पड़ने के बाद दुआओं का दौर जारी है और कई क्रिकेट दिग्गज व उनके पूर्व साथी खिलाड़ियों ने उनकी अच्छी सेहत की कामना की है।