Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए अब BCCI के पास है कितना पैसा, सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े

    By Vikash GaurEdited By:
    Updated: Wed, 06 Jan 2021 08:05 AM (IST)

    दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड के पास मौजूदा समय में कितना पैसा है। इस बात की जानकारी सामने आ गई है। न्यूज एजेंसी आइएएनएस ने इस बात का खुलासा किया है बोर्ड के पास मौजूदा समय में करीब 15 हजार करोड़ रुपये की नेट वर्थ है।

    Hero Image
    BCCI दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है

    नई दिल्ली, आइएएनएस। क्रिकेट की दुनिया वैसे तो इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी के इशारों पर चलती है, लेकिन जब पैसों की बात आती है तो फिर दुनिया का सबसे धनी क्रिकेट बोर्ड भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ है। बीसीसीआइ वित्त वर्ष 2018-19 के अंत तक 14,489.80 करोड़ रुपये के साथ एक विशाल क्रिकेट बोर्ड बन चुका था और अब उसने अपनी वित्तीय क्षमता में 2,597.19 करोड़ रुपये और जोड़ लिए हैं। यह आंकड़े हालिया बैलेंस शीट के अनुसार हैं, जोकि न्यूज एजेंसी आइएएनएस के पास है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैलेंस शीट के अनुसार, इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के 2018 संस्करण के दौरान बीसीसीआइ को 4,017.11 करोड़ रुपये से अधिक की आय हुई, जोकि 2,407.46 करोड़ रुपये है। बैलेंस शीट अभी भी सार्वजनिक रूप से उजागर नहीं है, जबकि 2019-20 का खाता भी अभी तैयार नहीं हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि बीसीसीआइ के इन आंकड़ों में और उछाल देखा जा सकता है।

    हालांकि, यह ध्यान देना होगा कि बीसीसीआइ कई हाई-प्रोफाइल मुकदमों में शामिल है, जिसके लिए बोर्ड को कई करोड़ रुपये सालाना खर्च करने पड़ते हैं, जिसमें आयकर विभाग, पूर्व आइपीएल फ्रेंचाइजी कोच्चि टस्कर्स और डेक्कन चार्जर्स, सहारा, नियो स्पोर्ट्स और वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप आदि शामिल हैं, जिनसे भारतीय क्रिकेट बोर्ड को कोर्ट में लड़ाई लड़ने पड़ रही है। अगर ये सभी मामले बीसीसीआइ के खिलाफ जाते हैं, तो फिर भारतीय क्रिकेट बोर्ड की परेशानी बढ़ सकती है, क्योंकि मुकदमा हारने पर बीसीसीआइ को इसका भुगतान करना पड़ सकता है।

    वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान बीसीसीआइ को दूसरी सबसे बड़ी राजस्व राशि भारतीय टीम के मीडिया अधिकार से आया था, जोकि 828 करोड़ रुपये का था। उसी समय बीसीसीआइ ने 1,592.12 खर्च भी किया था। वित्तीय वर्ष 2014-15 के अंत में बीसीसीआइ की कुल संपत्ति 5,438.61 करोड़ का था और 2015-16 के वित्तीय वर्ष के दौरान इसने 2,408.46 करोड़ की भारी राशि की कमाई की, जिसकी कुल संपत्ति बढ़कर 7,847.07 करोड़ रुपये हो गया।

    2016-17 में बीसीसीआइ की 8,000 करोड़ रुपये तक के आंकड़े तक जा पहुंची थी और उसकी कुल संपत्ति 8,431.86 करोड़ रुपये की थी। 2017-18 में बोर्ड ने अपने मूल्य में एक ही वर्ष में 3,460.75 रुपये का इजाफा किया और इसने अपनी कुल संपत्ति 11,892.61 करोड़ रुपये तक पहुंचा दिया। अब 2018-19 की बैलेंस शीट के पूरा होने के बाद इसकी संपत्ति बढ़कर 14,889.80 करोड़ रुपये हो गया है।

    भारतीय टीम के मीडिया अधिकार (Media Rights) की बिक्री के कारण पिछले कुछ वर्षों से बीसीसीआइ की आय में इजाफा हुआ है। इन मीडिया अधिकारों में घर में खेले जाने वाले द्विपक्षीय टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैच भी शामिल है। बीसीसीआइ का आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार इंडिया भारत में खेले जाने वाले प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए 43.20 करोड़ का भुगतान करता है। 2018-19 के वित्तीय वर्ष के दौरान बीसीसीआइ ने 22 अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी की, जिसमें सात टेस्ट, 10 वनडे और पांच टी20 मैच शामिल हैं और इससे उसे 950.40 करोड़ रुपये आए।

    स्टार इंडिया के पास आइपीएल के मीडिया अधिकार भी हैं। 2019 से 2022 तक आइपीएल के मीडिया अधिकार करने के लिए स्टार इंडिया ने 16,347.50 करोड़ रुपये की ऐतिहासिक बोली लगाई थी, जोकि पर मैच करीब 54.50 करोड़ है। बीसीसीआइ के पास कुल सात स्पॉन्सर हैं। इनमें स्टार स्पोर्ट्स (स्पॉन्सर), बाइजु (टीम स्पॉन्सर), पेटीएम (टाइटल स्पॉन्सर), ड्रीम11, हुंडई और अंबुजा सीमेंट (पार्टनर्स) और किट स्पॉन्सर (एमपीएल स्पोटर्स) है।

    comedy show banner
    comedy show banner