Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WTC Final: भारत ने 2027 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की मेजबानी की जताई इच्छा, ICC की बैठक में हुई चर्चा

    बीसीसीआई 2025-2027 चक्र के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की मेजबानी भारत में करने पर विचार कर रहा है। इस संबंध में प्रस्ताव को बाद में औपचारिक रूप दिया जाएगा। पिछले महीने जिम्बाब्वे में आईसीसी की मुख्य कार्यकारी समिति की बैठक में इस संबंध में चर्चा हुई थी। ऐसे में उम्मीद बंधी हुई है।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Fri, 09 May 2025 11:33 PM (IST)
    Hero Image
    भारत ने 2027 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की मेजबानी की जताई इच्छा। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बीसीसीआई 2025-2027 चक्र के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की मेजबानी भारत में करने पर विचार कर रहा है। इस संबंध में प्रस्ताव को बाद में औपचारिक रूप दिया जाएगा। इंग्लैंड ने अब तक 2021 और 2023 में क्रमशः हैम्पशायर और ओवल में दोनों डब्ल्यूटीसी खिताब मुकाबलों की मेजबानी की है। तीसरा फाइनल भी इंग्लैंड में खेला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने जिम्बाब्वे में आईसीसी की मुख्य कार्यकारी समिति की बैठक में इस संबंध में चर्चा हुई थी, जहां बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल ने किया था। भारत को सफलता मिल सकती हैं क्योंकि, पूर्व बीसीसीआई सचिव जय शाह दिसंबर 2024 में ग्रेग बार्कले से पदभार संभालने के बाद वर्तमान आईसीसी अध्यक्ष हैं।

    भारत में आयोजन होगा दिलचस्प

    पीटीआई ने एक सूत्र के हवाले से लिखा, अगर भारत अगले डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचता है, तो यह फैंस के लिए एक शानदार मौका होगा। इसके अलावा (अगर भारत फाइनल में नहीं खेलता है), दो अन्य शीर्ष टीमों के बीच मैच में बहुत से लोग दिलचस्पी लेंगे।

    इंग्लैंड कर चुका है तीन बार मेजबानी

    गौरतलब हो कि इंग्लैंड पिछले दो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का आयोजन कर चुका है। तीसरी बार भी इंग्लैंड फाइनल की मेजबानी करेगा। दो बार भारतीय टीम फाइनल खेली लेकिन उसके हार झेलनी पड़ी है। इस बार ऑस्ट्रेलिया के सामने साउथ अफ्रीका की चुनौती है। 

    बता दें कि जय शाह के कार्यकाल के दौरान भारत द्वारा आईसीसी टेस्ट इवेंट के फाइनल की मेजबानी करना उनके करियर के लिए एक उपलब्धि होगी। भारत और पाकिस्तान के बीच बिगड़ते द्विपक्षीय संबंध संभावित रूप से खराब हो सकते हैं, अगर दोनों टीमें फाइनल में प्रवेश करती हैं तो। हालांकि, यह एक ऐसी स्थिति है जिससे उस समय निपटा जाएगा।

    यह भी पढे़ं- 'मैं वो खास पल कभी नहीं भूल सकता,' रोहित शर्मा ने सुनाए राहुल द्रविड़ से जुड़े अनसुने किस्से