Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Domestic Season Schedule: घरेलू सीजन 2023-24 का शेड्यूल हुआ जारी, 3 साल बाद होगा देवधर ट्रॉफी का आयोजन

    By Jagran NewsEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Mon, 10 Apr 2023 04:03 PM (IST)

    BCCI Domestic Season Schedule List। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 10 अप्रैल को भारतीय घरेलू सीजन 2023-24 का शेड्यूल जारी कर दिया है। बीसीसीआ ...और पढ़ें

    Hero Image
    BCCI Domestic Season Schedule List See Here

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। BCCI Domestic Season Schedule List। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 10 अप्रैल को भारतीय घरेलू सीजन 2023-24 का शेड्यूल जारी कर दिया है। बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए इस शेड्यूल की शुरुआत दलीप ट्रॉफी से हो रही है, जिसका आगाज 28 जून 2023 से होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही बीसीसीआई (BCCI) ने कोरोना काल के 3 साल बाद देवधर ट्रॉफी की शुरुआत करने का फैसला किया है। देवधर ट्रॉफी का आगाज 24 जून से होगा, जिसमें कुल 6 जोनल टीम (सेंट्रल, साउथ, नॉर्थ, ईस्ट, वेस्ट और नॉर्थ ईस्ट जोन) शामिल होंगे। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं दलीप ट्रॉफी से लेकर विजय मर्चेंट ट्रॉफी के पूरे शेड्यूल के बारे में।

    BCCI Domestic Season Schedule:जानें भारतीय घरेलू सीजन का पूरा शेड्यूल?

    1. दलीप ट्रॉफी - दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबले 28 जून 2023 से शुरू होंगे और इसका फाइनल मैच 16 जून को खेला जाएगा।

    2.देवधर ट्रॉफी- इस टूर्नामेंट का आगाज 24 जुलाई से होगा, जिसका लीग मैच 24 जुलाई 2023 से 1 अगस्त तक खेले जाएंगे, जबकि नॉकआउट मुकाबले 3 अगस्त को खेला जाएगा।

    3. ईरानी कप- नॉकआउट मुकाबले-1 अक्टूबर 2023 से 5 अक्टूबर 2023

    4. सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी- 16 अक्टूबर से 27 अक्टूबर 2023, नॉकआउट मुकाबले (31 अक्टूबर 2023-6 नवंबर 2023)

    5.विजय हजारे ट्रॉफी- 23 नवंबर 2023- 5 दिसंबर 2023, नॉकआउट मुकाबले- 9 दिसंबर 2023- 15 दिसंबर 2023

    6.रणजी ट्रॉफी एलीट- 5 जनवरी 2024-19 फरवरी 2024, नॉकआउट मुकाबला- 23 फरवरी 2024-14 मार्च 2024

    7. रणजी ट्रॉफी पलैट- 5 जनवरी 2024-5 फरवरी 2024, नॉकआउट मुकाबले- 9 फरवरी 2024-22 फरवरी 2024

    टी-20 चैंपियनशिप से होगी सीनियर महिला सत्र की शुरुआत

    बता दें कि सीनियर महिला सत्र की शुरुआत राष्ट्रीय टी20 चैंपियनशिप के साथ होगी जो 19 अक्टूबर से 9 नवंबर 2023 तक खेली जाएगी। इसके बाद अंतर क्षेत्रीय टी20 ट्रॉफी 24 नवंबर से 4 दिसंबर 2023 तक खेला जाएगा। सीनियर महिला एकदिवसीय ट्रॉफी का आयोजन अगले साल 4 जनवरी 2024 से 26 जनवरी 2024 के बीच होगा।वहीं, सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी और वनडे ट्रॉफी में कुल पांच ग्रुप होंगे। अंत में विज ट्रॉफी 10 मार्च 2024 से 16 मार्च 2024 तक होगा। 

    यहां देखें पूरा शेड्यूल