Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BCE: 3 ग्राउंड और 86 पिच, नए NCA में खिलाड़ियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं; जानें क्या-क्या है खास

    Updated: Sun, 29 Sep 2024 08:14 PM (IST)

    BCCI inaugurates New National Cricket Academy बीसीसीआई ने बेंगलुरु में नई नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) खोली है जिसे बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस नाम दिया गया है। अकादमी 40 एकड़ में फैली है। इसमें 86 पिचें और अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं हैं। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इसका उद्घाटन किया। इस दौरान BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी और अन्य खास लोग मौजूद रहे।

    Hero Image
    नए एनसीए का बीसीसीआई ने किया उद्घाटन। फोटो- एक्स हैंडल

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बीसीसीआई ने बेंगलुरु में नए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन किया है। यह पुराने नेशनल क्रिकेट अकादमी से बिल्कुल अलग वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने BCE का उद्घाटन किया। यह नया एनसीए 40 एकड़ में फैला है और यह अब भारत में क्रिकेट का सेंटर होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में कुल मिलाकर तीन ग्राउंड और 86 पिच होंगे। इसमें इनडोर और आउटडोर दोनों जगह पर पिच होंगे, ताकि किसी भी मौसम में खिलाड़ी प्रैक्टिस कर सकें। इस सेंटर को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है ताकि खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को निखार सकें।

    क्या हैं नए NCA (BCE) की खूबियां

    • ग्राउंड ए प्रमुख खेल का मैदान होगा।
    • यहां पर मुंबई के लाल मिट्टी वाली पिच होगी।
    • ग्राउंड में एडवांस फ्लडलाइट और ब्रॉडकास्टिंग की सुविधा होगी।
    • ग्राउंड बी और सी पर प्रैक्टिस की सुविधा होगी।
    • यहां 75 यार्ड की बाउंड्री होगी।
    • यहां 11 मांड्या मिट्टी वाली और 9 ब्लैक कॉटन मिट्टी वाली पिच होंगी।
    • ग्राउंड्स को इंग्लिश काउंटी मैदान की तरह बनाया गया है।
    • यहां 45 आउटडोर नेट पिचें प्रैक्टिस के लिए बनाई गई हैं।
    • छह आउटडोर रनिंग ट्रैक्स बनाए गए हैं।
    • क्रिकेट खिलाड़यों के साथ एथलीटों को भी मिलेंगी सुविधाएं

    3 हजार स्क्वायर फीट का होगा ड्रेसिंग रूम

    बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में 3 हजार स्क्वायर फीट का ड्रेसिंग रूम, मसाज रूम, किट रूम और रेस्ट रूम होगा। इसके अलावा एक बड़ा प्रेस कॉन्फ्रेंस एरिया होगा। वीआईपी लाउंज और डाइनिंग एरिया होगा। साथ ही स्पोर्ट साइंस और मैडेसिन फैसिलिटी से भारतीय खिलाड़ियों के साथ एथलीट भी इसका लाभ उठा सकेंगे। 

    यह भी पढे़ं- BCCI AGM: बेंगलुरु में हुई 93वीं एनुअल जनरल मीटिंग, लिए गए 7 बेहद अहम फैसले

    यह भी पढ़ें- IPL 2024: एमएस धोनी के लिए बदले नियम, रिटेंशन से मैच फीस तक, पढ़ें BCCI मीटिंग की हर डिटेल