Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Team India Coach: Rahul Dravid पर BCCI का अटूट विश्वास कायम, बने रहेंगे हेड कोच; पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कुछ यूं जताई खुशी

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Wed, 29 Nov 2023 04:16 PM (IST)

    Team India Head Coach Update। आईसीसी विश्व कप 2023 के बाद अनुबंध की अवधि समाप्त होने के बाद बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ के साथ सार्थक चर्चा की। चर्चा के बाद सर्वसम्मति से बतौर हेड कोच राहुल द्रविड़ के कार्यकाल को बीसीसीआई ने आगे बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की। बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा कि राहुल द्रविड़ की दूरदर्शिता की वजह से टीम इंडिया ने कई सफलता हासिल किए।

    Hero Image
    राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के मुख्य कोच बने रहेंगे।(फोटो सोर्स: बीसीसीआई)

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Indian Cricket Team Head Coach: बीसीसीआई ने मुख्य कोच और सहायक स्टाफ, टीम इंडिया (सीनियर पुरुष) के लिए अनुबंध के विस्तार की घोषणा की है। द्रव‍िड के साथ टीम इंडिया के सहयोगी स्टाफ (सीनियर पुरुष) के लिए भी कॉन्ट्रैक्ट का व‍िस्तार किया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईसीसी विश्व कप 2023 के बाद अनुबंध की अवधि समाप्त होने के बाद बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ के साथ सार्थक चर्चा की। चर्चा के बाद सर्वसम्मति से बतौर हेड कोच राहुल द्रविड़ के कार्यकाल को बीसीसीआई ने आगे बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की।

    आपके दूरदर्शिता से टीम इंडिया को मिली सफलता: बीसीसीआई अध्यक्ष

    बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा, "राहुल द्रविड़ की दूरदर्शिता, व्यावसायिकता और दृढ़ प्रयास टीम इंडिया की सफलता में महत्वपूर्ण स्तंभ रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में, आप हमेशा अत्यधिक जांच के दायरे में रहते हैं और मैं इसका विस्तार करता हूं।"

    रोजर बिन्नी ने आगे कहा," मुझे खुशी है कि उन्होंने मुख्य कोच बने रहने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया और यह आपसी सम्मान की बात करता है।"

    राहुल द्रविड़ ने खुशी जाहिर करते हुए क्या कहा? 

    हेड कोच के रूप में विस्तार मिलने के बाद राहुल द्रविड़ ने कहा,“मैं बीसीसीआई और पदाधिकारियों को मुझ पर भरोसा रखने, मेरे दृष्टिकोण का समर्थन करने और इस अवधि के दौरान समर्थन प्रदान करने के लिए धन्यवाद देता हूं।" 

    राहुल द्रविड़ ने आगे कहा, कोचिंग की वजह से मुझे अपने परिवारवालों से दूर रहना पड़ता है। मैं अपने परिवार के त्याग और समर्थन की गहराई से सराहना करता हूं।"

    यह भी पढ़ें: Glenn Maxwell ने अपने 100वें T20I को बनाया बेहद खास, Rohit Sharma को पीछे छोड़कर बने दुनिया के ऐसे पहले बल्‍लेबाज