Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का एलान, शेफाली वर्मा को मिली कमान

    By Jagran NewsEdited By: Sameer Thakur
    Updated: Mon, 05 Dec 2022 02:26 PM (IST)

    अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है। शेफाली वर्मा को टीम की कमान दी गई है। आपको बता दें कि शेफाली वर्मा की पहचान एक विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में की जाती है।

    Hero Image
    Under 19 Team Announced: शेफाली वर्मा, कप्तान अंडर-19 टीम (फोटो क्रेडिट ट्विटर)

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। ऑल इंडिया वुमेन सेलेक्शन कमेटी ने आगामी अंडर-19 वर्ल्ड कप और साउथ अफ्रीका के खिलाफ बाइलेटरल T20 सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया है। इस सेलेक्शन की सबसे खास बात है कि भारतीय महिला टीम की ओपनिंग बल्लेबाज शेफाली वर्मा को टीम की कमान सौंपी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइसीसी अंडर-19 महिला वर्ल्ड टी20 कप कप का पहला एडिशन 16 टीम के बीच होगा। साउथ अफ्रीका में होने वाला यह वर्ल्ड कप 14-29 जनवरी के बीच खेला जाएगा। टीम इंडिया को ग्रुप डी में रखा गया है।

    वर्ल्ड कप का फॉर्मेट

    भारतीय टीम की बात करें तो उसे साउथ अफ्रीका, यूएई और स्कॉटलैंड के साथ ग्रुप डी में रखा गया है। हर ग्रुप की टॉप थ्री टीम सुपर सिक्स राउंड में प्रवेश करेगी, जहां दोनों को दो ग्रुपों में बांटा जाएगा। हर ग्रुप की टॉप 2 टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी जो 27 जनवरी को जेबी मार्क्स ओवल में खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला इसी मैदान पर 29 जनवरी को खेला जाएगा।

    अंडर-19 बाइलेटरल सीरीज का कार्यक्रम

    पहला टी20 मैच- 27 दिसंबर 

    दूसरा टी20 मैच- 29 दिसंबर

    तीसरा टी20 मैच- 31 दिसंबर

    चौथा टी20 मैच- 2 जनवरी

    पाचवां टी20 मैच- 4 जनवरी

    ये सभी मैच टक्स ओवल प्रीटोरिया के मैदान पर खेले जाएंगे।

    साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए अंडर-19 टीम -

    शेफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत (उप-कप्तान), रिचा घोष (विकेटकीपर), जी तृषा, सौम्या तिवारी, सोनिया मेहदिया, हर्ले गाला, हर्षिता बसु (विकेटकीपर), सोनम यादव, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पारशवी चोपड़ा, तीतास साधु, फलक नाज, शबनम एमडी, शिखा, नजला सीएमसी, यशश्री।

    अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप टीम-

    शेफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत (उप-कप्तान), रिचा घोष (विकेटकीपर), जी तृषा, सौम्या तिवारी, सोनिया मेहदिया, हर्ले गाला, हर्षिता बसु (विकेटकीपर), सोनम यादव, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पारशवी चोपड़ा, तीतास साधु, फलक नाज, शबनम एमडी।