Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BCCI की एनुअल मीटिंग 29 सितंबर को, क्‍या मिल सकता है जय शाह का रिप्‍लेसमेंट?

    BCCI AGM BCCI की 93वीं वार्षिक आमसभा (एजीएम) 29 सितंबर को बेंगलुरु में होगी लेकिन इस बैठक में नए सचिव का चुनाव होने की संभावना नहीं है। इस दौरान बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) केंद्र का उद्घाटन किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार बेंगलुरु में होने वाली एजीएम में नए BCCI सचिव के चुनाव की तारीख तय की जा सकती है।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Thu, 05 Sep 2024 10:44 PM (IST)
    Hero Image
    जय शाह के रिप्‍लेसमेंट की है तलाश। इमेज- Jai Shah एक्‍स

     पीटीआई, बेंगलुरु: BCCI की 93वीं वार्षिक आमसभा (एजीएम) 29 सितंबर को बेंगलुरु में होगी, लेकिन इस बैठक में नए सचिव का चुनाव होने की संभावना नहीं है। इस दौरान बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) केंद्र का उद्घाटन किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, बेंगलुरु में होने वाली एजीएम में नए BCCI सचिव के चुनाव की तारीख तय की जा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BCCI सचिव पद पर चुनाव होना है

    जय शाह के आईसीसी का चेयरमैन नियुक्त होने के बाद BCCI सचिव पद पर चुनाव होना है। हालांकि, जय शाह 29 को BCCI सचिव के रूप में अपनी वर्तमान भूमिका नहीं छोड़ेंगे, क्योंकि उन्हें 1 दिसंबर से ही नया पद संभालना है। सभी राज्य क्रिकेट संघों को भेजे गए बैठक के 18 सूत्री एजेंडे का एक मुख्य बिंदु आईसीसी की बैठकों में बीसीसीआई के प्रतिनिधि की नियुक्ति भी है क्योंकि अब जय शाह इस भूमिका के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।

    ये भी पढ़ें: Jay Shah के कामकाज के मुरीद हुए सचिन तेंदुलकर, सोशल मीडिया पर बांधे तारीफों के पुल

    कई मुद्दों पर होनी है चर्चा

    • आईसीसी में बीसीसीआई प्रतिनिधि के लिए मौजूदा अध्यक्ष रोजर बिन्नी के नाम पर विचार किया जा सकता है।
    • लेकिन बिन्नी 69 वर्ष के हैं और इस पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 70 वर्ष है।
    • एजीएम में आईपीएल गवर्निंग काउंसिल में आम निकाय के दो प्रतिनिधियों और भारतीय क्रिकेटर्स एसोसिएशन (आईसीए) के एक प्रतिनिधि को शामिल किया जाएगा।
    • साथ ही यौन उत्पीड़न रोकथाम नीति के तहत गठित बीसीसीआई की आंतरिक समिति की रिपोर्ट पर भी विचार किया जाएगा।
    • इसके अलावा घरेलू क्रिकेट से संबंधित शीर्ष परिषद द्वारा बनाए गए नियमों को भी मंजूरी दी जाएगी।

    ये भी पढ़ें: Jay Shah को ICC चेयरमैन बनने के बाद नहीं मिलेगी सैलरी! भत्‍ते और सुविधाएं पाकर भी हो जाएंगे मालामाल