Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BBL 2022-23: बिग बैश लीग इतिहास के ‘5 Highest Run Chase’, जिसने देखा दंग रह गया

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Fri, 06 Jan 2023 05:19 PM (IST)

    BBL 2022-23 Highest Run Chase ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग में गुरुवार को एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया। एडिलेड स्ट्राइकर्स ने गुरुवार को एडिलेड ओवल में इतिहास रचते हुए सबसे बड़ा रन चेज किया।

    Hero Image
    बिग बैश लीग- 2022-23 highest run chase

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग में गुरुवार को एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया। एडिलेड स्ट्राइकर्स ने गुरुवार को एडिलेड ओवल में इतिहास रचते हुए सबसे बड़ा रन चेज किया। एडिलेड स्ट्राइकर्स ने तीन गेंद शेष रहते 230 रन के लक्ष्य को कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। आइए जानते हैं बीबीएल के इतिहास में टॉप पांच सबसे बड़े रन चेज के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. एडिलेड स्ट्राइकर्स ने चेज किया 230 रन का लक्ष्य

    बिग बैश लीग में इस साल एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 230 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट नुकसान पर तीन गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। यह बिग बैश लीग इतिहास का अबतक का बड़ा रन चेज है। मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स के कप्तान मैथ्यू शॉर्ट 59 गेंदों पर नाबाद 100 रन की पारी खेली। होबार्ट हेरिकेंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 229 रन बनाए।

    2. होबार्ट हेरिकेंस ने हासिल किया 223 रन का लक्ष्य

    बिग बैश 2017 के सीजन में मेलबर्न रेनेगेड्स ने चार विकेट के नुकसान पर 222 रन का स्कोर बनाया। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी होबार्ट हेरिकेंस ने आठ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था। बेन मैकडरमोट ने 114 रन की पारी खेली थी।

    3. होबार्ट ने चेज किया 210 रन का स्कोर

    साल 2013 में होबार्ट हेरिकेंस ने ब्रिस्बेन हीट को मात दी थी। ब्रिस्बेन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए थे। इसके जवाब में होबार्ट ने 7 विकेट के नुकसान पर 210 रन बना लिए। होबार्ट की तरफ से बेन डक ने 67 रन की तेज पारी खेली थी।

    4. ब्रिस्बेन ने बनाए 209 रन

    होबार्ट हरिकेन्‍स ने 2015 में ब्रिस्‍बेन हीट को एक ओवर और 6 विकेट शेष रहते हुए 6 विकेट की जीत दर्ज की। ब्रिस्‍बेन हीट ने पहले बल्‍लेबाजी की और 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 208 रन बनाए। जवाब में होबार्ट हरिकेन्‍स ने 19 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

    5. 194 रन के स्कोर को होबार्ट ने आसानी से किया हासिल

    बीबीएल इतिहास में यह पांचवां बड़ा स्कोर रहा जिसे आसानी से चेज किया गया। साल 2018 में सिडनी थंडर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जॉस बटलर के 89 रन की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 193 रन का स्कोर बनाया। होबार्ट को जीत के लिए 194 रन की जरूरत थी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी होबार्ट को मजबूत शुरुआत मिली। दोनों ओपनर मैथ्यू वेड और डी आर्सी शॉर्ट ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। होबार्ट ने सिडनी थंडर को सात विकेट से मात दी।

    यह भी पढ़ें- BBL 2022-23: बिग बैश लीग इतिहास का सबसे बड़ा 'Run Chase', ये खिलाड़ी बना हीरो

    यह भी पढ़ें- IPL 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर सकते हैं डेविड वॉर्नर, ये खिलाड़ी भी शामिल हैं लिस्ट में