Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T20 World Cup में सबसे ज्‍यादा बार 'शून्‍य' पर आउट होने वाले टॉप-5 बल्‍लेबाज, क्‍या कोई भारतीय खिलाड़ी भी शामिल?

    Updated: Wed, 26 Jun 2024 09:06 PM (IST)

    भारतीय टीम के विराट कोहली टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में दो बार बिना खाता खोले आउट हुए। इसके बाद से फैंस के मन में यह जानने की बेकरारी है कि टी20 वर्ल्‍ड कप में सबसे ज्‍यादा बार बिना खाता खोले आउट होने के मामले में किन खिलाड़‍ियों ने टॉप-5 लिस्‍ट बनाई है। पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान शाहिद अफरीदी सबसे ज्‍यादा बार टी20 वर्ल्‍ड कप में शून्‍य पर आउट हुए।

    Hero Image
    विराट कोहली मौजूदा टी20 वर्ल्‍ड कप में दो बार शून्‍य पर आउट हुए

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय टीम के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली मौजूदा टी20 वर्ल्‍ड कप में दो बार बिना खाता खोले आउट हुए। कोहली के नाम अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ। विराट कोहली टी20 वर्ल्‍ड कप में दो बार शून्‍य पर आउट होने वाले पहले भारतीय बल्‍लेबाज बने।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहली के शून्‍य पर आउट होने के बाद फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि टी20 वर्ल्‍ड कप में सबसे ज्‍यादा बार शून्‍य पर आउट होने वाले टॉप-5 बल्‍लेबाज कौन हैं? चलिए आपको बताते हैं कि टी20 वर्ल्‍ड कप में सबसे ज्‍यादा बार शून्‍य पर आउट होने वाले 5 बल्‍लेबाज कौन हैं?

    5) रोएलोफ वान डर मर्व - नीदरलैंड्स के स्‍टार खिलाड़ी रोएलोफ वान डर मर्व टी20 वर्ल्‍ड कप में चार बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं। मर्व 13 पारियों में चार बार शून्‍य पर आउट हुए। वह टी20 वर्ल्‍ड कप में सबसे ज्‍यादा बार शून्‍य पर आउट होने के मामले में नंबर-5 पर काबिज हैं।

    4) कैलम मैकलियोड - स्‍कॉटलैंड के कैलम मैकलियोड टी20 वर्ल्‍ड कप में सबसे ज्‍यादा बार शून्‍य पर आउट होने के मामले में चौथे नंबर पर काबिज हैं। मैकलियोड 11 पारियों में चार बार बिना खाता खोले आउट हुए।

    3) जॉर्ज डॉकरेल - आयरलैंड के जॉर्ज डॉकरेल का नाम इस अनलकी लिस्‍ट में तीसरे नंबर पर हैं। डॉकरेल ने टी20 वर्ल्‍ड कप में 11 पारियां खेली और चार बार बिना खाता खोले आउट हुए।

    2) तिलकरत्‍ने दिलशान - श्रीलंका के पूर्व बल्‍लेबाज तिलकरत्‍ने दिलशान टी20 वर्ल्‍ड कप में 5 बार बिना खाता खोले आउट हुए। दिलशान ने टी20 वर्ल्‍ड कप में 34 पारियां खेली।

    1) शाहिद अफरीदी - टी20 वर्ल्‍ड कप में सबसे ज्‍यादा बार शून्‍य पर आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान शाहिद अफरीदी के नाम दर्ज है। अफरीदी 32 पारियों में पांच बार बिना खाता खोले आउट हुए।

    यह भी पढ़ें: ‘इनके लिए T20 World Cup 2024 का खिताब जीते भारत...', Virender Sehwag ने दिल खोलकर रख दिया

    यह भी पढ़ें: भारत का फाइनल में सामना इस टीम के साथ होगा, हरभजन सिंह की भविष्‍यवाणी ने क्रिकेट फैंस को चौंकाया