Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BAN vs SL: 3 खिलाड़ी मिलकर भी नहीं ले सके एक कैच, वायरल हुआ VIDEO तो जमकर हुई इस टीम की किरकिरी

    BAN vs SL जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में दूसरे टेस्ट में प्रभात जयसूर्या का कैच बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने छोड़ा। यह घटना खालिद अहमद के ओवर में घटी। खालिद ने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद फेंकी और प्रभात जयसूर्या ने कवर श्रेत्र में फुल-ब्लड ड्राइव लगाई गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर पहली स्लिप पर खड़े शांतो के पास चली गई।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sun, 31 Mar 2024 05:41 PM (IST)
    Hero Image
    बांग्लादेश के खिलाडियों की खराब फील्डिंग का वीडियो वायरल।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश के फील्डरों द्वारा खराब फील्ड का नजारा देखने को मिला। दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन उन्होंने कैच छोड़े की कीमत चुकाई। एक कैच को एक नहीं बल्कि तीन खिलाड़ियों ने छोड़ा। बांग्लादेश की इस खराब फील्डिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में दूसरे टेस्ट में प्रभात जयसूर्या का कैच बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने छोड़ा। यह घटना खालिद अहमद के ओवर में घटी। खालिद ने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद फेंकी और प्रभात जयसूर्या ने कवर श्रेत्र में फुल-ब्लड ड्राइव लगाई, गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर पहली स्लिप पर खड़े शांतो के पास चली गई।

    स्लिप पर छूटा आसान सा कैच

    स्लिप पर खड़े शांतो के लिए यह आसान सा कैच था, लेकिन वह नहीं ले पाए। गेंद उनके हाथ से छिटकर दूसरी स्लिप पर खड़े शहादत हुसैन दीपू की तरफ गई। दीपू ने भी कैच लपने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके भी हाथ में नहीं आई। इसके बाद दीपू के बगल में खड़े जाकिर हसने ड्राइव लगाकर कैच पकड़ ने की कोशिश की। हालांकि, गेंद उनके हाथ भी नहीं लगी।

    यह भी पढ़ें- Mayank Yadav की फास्‍टेस्‍ट बॉल पर फिदा हुईं Preity Zinta, 'डिंपल गर्ल' का रिएक्‍शन बन गया सोशल मीडिया सनसनी

    श्रीलंका ने बनाए 531 रन

    जयसूर्या ने 75 गेंद पर 3 चौकों की मदद से 28 रन बनाए, जिससे श्रीलंका ने 159 ओवर में 531 रन बनाए। लगभग 12 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले शाकिब अल हसन ने किफायती गेंदबाजी की। बाएं हाथ का स्पिनर 37-5-110-3 के आंकड़े के साथ समाप्त हुआ।

    टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले हसन महमूद ने दिमुथ करुणारत्ने और एंजेलो मैथ्यूज के विकेट लिए। सिलहट टेस्ट में दो शतक बनाने वाले कामिंदु मेंडिस 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 92 रन बनाकर नाबाद रहे।

    यह भी पढे़ं- BAN vs SL: 'सबसे खराब रिव्यू...' नजमुल हसन शांतो के DRS पर क्रिकेट जगत हैरान, वीडियो देख हंसते-हंसते फूल जाएगा पेट