Tamim Iqbal T20I retirement: वेस्टइंडीज को 3-0 से हराने के एक दिन बाद तमीम ने टी20 क्रिकेट को कहा अलविदा
Tamim Iqbal T20I retirement बांग्लादेश टीम के वनडे कप्तान तमीम इकबाल ने टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। ऐसे वक्त में जब टी20 वर्ल्ड कप में गिनती के दिन बचे हैं ऐसे में यह बांग्लादेश की टीम के लिए एक झटका है।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश की टीम को झटका लगा है। बांग्लादेश वनडे टीम के कप्तान और सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज तमिम इकबाल ने टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने अपनी कप्तानी में अभी वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी टीम को 3-0 से ऐतिहासिक जीत दिलाई है।
उन्होंने टी20 से अपने रिटायरमेंट की खबर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा कि मुझे आज से टी20 क्रिकेट से रिटायर समझा जाए, सभी का धन्यवाद। उनका टी20 करियर से संन्यास लेना बांग्लादेश की टीम के लिए बड़ा झटका है क्योंकि अब टी20 वर्ल्ड कप में गिनती के दिन बचे हैं। ऐसे में अपने सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज की कमी टीम को जरूर खलेगी।
उनके टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें तो 33 साल के इस बल्लेबाज ने अपने देश के लिए 78 मैच खेले जिसमें उन्होंने 24.08 की औसत से 1758 रन बनाए। उन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच मार्च 2020 में खेला था।
हालांकि इस बात के संकेत तमीम ने इस साल के शुरुआत में ही दे दिए थे जब उन्होंने क्रिकेट के इस छोटे फार्मेट से 6 महीनों का ब्रेक ले लिया था। हालांकि इस दौरान उन्होंने घरेलू टूर्नामेंटों में भाग लेना जारी रखा था। वर्तमान में बांग्लादेश के लिए वनडे में कप्तान तमीम अपनी टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं। उन्होंने टेस्ट में अपने देश के लिए 5,082 रन जबकि वनडे में 7,943 रन बनाए हैं।
वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप
हाल ही में टीम ने उनकी कप्तानी में वेस्टइंडीज जैसी टीम को 3-0 से हराकर 3 मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया है। शनिवार को खेले गए आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराकर 3-0 से सीरीज अपने नाम किया था। इस सीरीज में बांग्लादेश के हीरो रहे कप्तान तमीम इकबाल जिन्हें शानदार बल्लेबाजी के लिए 'प्लेयर आफ द सीरीज' चुना गया। उन्होंने 3 मैचों में 58.50 की औसत से 117 रन बनाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।