Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bangladesh Election Result 2018: वनडे कप्तान मशरफे मुर्तजा चुनाव जीते

    By Digpal SinghEdited By:
    Updated: Mon, 31 Dec 2018 09:21 AM (IST)

    बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा चुनाव जीत गए हैं। उन्हें कुल 2 लाख 74 हजार 418 वोट मिले, जबकि उनके करीबी प्रतिद्वंद्वी को सिर्फ आठ हजार ...और पढ़ें

    Hero Image
    Bangladesh Election Result 2018: वनडे कप्तान मशरफे मुर्तजा चुनाव जीते

    ढाका, एजेंसी। बांग्लादेश के आम चुनावों में प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग को एक बार फिर शानदार जीत मिली है। वह चौथी बार देश की बागडोर संभालेंगी। क्रिकेट प्रशंसकों के लिए आवामी लीग की इस जीत में भी बड़ी खबर है। बांग्लादेशी मिडिया के अनुसार हाल में संपन्न हुए चुनावों में वनडे टीम के कप्तान मशरफे बिन मुर्तजा भी चुनाव जीत गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मशरफे मुर्तजा बांग्लादेश टीम के कप्तान होने के साथ ही उनके प्रमुख गेंदबाज भी हैं। वैसे उन्हें एक गेंदबाजी ऑलराउंडर कहना ठीक रहेगा, जो निचले क्रम में धुंआधार बल्लेबाजी कर सकता है। सत्तारूढ़ पार्टी ने मुर्तजा को नरैल-2 निर्वाचन क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बनाया था।

    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मशरफे मुर्तजा को कुल 2 लाख 74 हजार 418 वोट मिले, जबकि उनके करीबी प्रतिद्वंद्वी को सिर्फ आठ हजार छह वोट पर संतोष करना पड़ा। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी और समूचे विपक्ष ने चुनाव को खारिज कर दिया है, उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी पर चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है।