Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs BAN: टेस्‍ट सीरीज के लिए चेन्‍नई पहुंची बांग्‍लादेश टीम, भारत में हुआ ग्रांड वेलकम

    Updated: Sun, 15 Sep 2024 06:26 PM (IST)

    2 टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए रविवार को बांग्‍लादेश टीम भारत पहुंची। टीम बांग्‍लादेश से सीधे चेन्‍नई एयरपोर्ट पर उतरी। इस दौरान मेहमान टीम का जोरदार स्‍वागत हुआ। एयरपोर्ट से टीम बस से सीधे होटल के लिए रवाना हुई। होटल में भी बांगलदेश टीम का ग्रांड वेलकम हुआ। सभी प्‍लेयर्स को शॉल उढ़ाया। बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टीम की यात्रा का वीडियो एक्‍स पर शेयर किया है।

    Hero Image
    भारत पहुंची बांग्‍लादेश क्रिकेट टीम। इमेज- बीसीबी

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। 2 टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए रविवार को बांग्‍लादेश टीम भारत पहुंची। टीम बांग्‍लादेश से सीधे चेन्‍नई एयरपोर्ट पर उतरी। इस दौरान मेहमान टीम का जोरदार स्‍वागत हुआ।

    एयरपोर्ट से टीम बस से सीधे होटल के लिए रवाना हुई। होटल में भी बांगलदेश टीम का ग्रांड वेलकम हुआ। सभी प्‍लेयर्स को शॉल उढ़ाया गया। बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टीम की यात्रा का वीडियो एक्‍स पर शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेन्‍नई में खेला जाएगा पहला टेस्‍ट 

    1 मिनट 23 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सबसे पहले बांग्‍लादेश टीम चेन्‍नई एयपोर्ट पर पहुंचती है। इसके बाद टीम और सपोर्ट स्‍टाफ को बस से होटल के लिए रवाना किया जाता है।

    होटल में मेहमान टीम का पलक पांवड़े बिछाकर स्‍वागत किया जाता है। टेस्‍ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में खेला जाना है। ऐसे में टीम सीधे चेन्‍नई पहुंची है। भारतीय टीम भी चेन्‍नई में प्रैक्टिस कर रही है।

    ये भी पढ़ें: IND vs BAN: टीम इंडिया ने दूसरे दिन भी किया कड़ा अभ्‍यास, विराट-रोहित ने लगाए हवाई शॉट; मोर्नी मोर्कल की देखदेख में गेंदबाजों ने की प्रैक्टिस

    19 सितंबर से शुरू होगी सीरीज

    • भारत और बांग्‍लादेश के बीच टेस्‍ट सीरीज का आगाज 19 सितंबर से होगा।
    • पहला टेस्‍ट चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में खेला जाएगा।
    • सीरीज का दूसरा टेस्‍ट 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाएगा।
    • बांग्‍लादेश टीम अभी पाकिस्‍तान को टेस्‍ट सीरीज में मात देकर आ रही है।
    • ऐसे में मेहमान टीम के इरादे काफी बुलंद हैं।
    • भारत और बांग्‍लादेश के बीच अब तक 13 टेस्‍ट खेले गए हैं।
    • इस दौरान भारतीय टीम ने 11 अपने नाम किए हैं और 2 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।
    • बांग्‍लादेश अब तक भारत के खिलाफ कोई टेस्‍ट मैच नहीं जीत सका है।

    ये भी पढ़ें: IND vs BAN: बांग्‍लादेश सीरीज से बाहर होंगे Shubman Gill! ईशान किशन की हो सकती है वापसी