Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धमाकेदार फार्म में चल रही बांग्लादेश की टी20 विश्वकप टीम का हुआ ऐलान, किन खिलाड़ियों को मिला मौका

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Thu, 09 Sep 2021 06:32 PM (IST)

    धमाकेदार फार्म में चल रही बांग्लादेश की टीम ने हालिया सीरीज में पहले आस्ट्रेलिया और फिर न्यूजीलैंड को हराया। अब यह टीम टी20 विश्व कप के लिए तैयार है। गुरुवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की तरफ से टूर्नामेंट में भाग लेने वाले 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई।

    Hero Image
    बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी (फोटो ट्विटर पेज)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। आइसीसी टी20 विश्व कप के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। धमाकेदार फार्म में चल रही बांग्लादेश की टीम ने हालिया सीरीज में पहले आस्ट्रेलिया और फिर न्यूजीलैं की टीम को हराकर इतिहास रचा। अब यह टीम टी20 विश्व कप के लिए तैयार है। गुरुवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की तरफ से टूर्नामेंट में भाग लेने वाले 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्व कप खेलने के लिए चुनी गई टीम में रुबेल हुसैन, मोसादेक हुसैन, तैजुल इस्लाम के साथ अमीनुल इस्लाम को जगह नहीं दी गई है। ये सभी खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में जीती सीरीज में टीम का हिस्सा थे। इस टीम में लेग स्पिनर अमीनु को रुबेल के साथ स्टैंडबाय खिलाड़ियों में रखा गया है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई सीरीज के बाद बाहर किए गए मोहम्मद मिथुन विश्व कप टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे।

    बांग्लादेश की टीम महमुदुल्लाह की कप्तानी में अनुभवी आलराउंडर शाकिब अल हसन के साथ आइसीसी टी20 विश्व कप ट्राफी को जीतने का सपना पूरा करने उतरेगी। टीम बेहद शानदार फार्म में चल रही है। बांग्लादेश की टीम को ग्रुप B में रखा गया है। इस ग्रुप में ओमान, पपुआ न्यू गिनी और स्कॉर्टलैंड की टीमें हैं। टी-20 वर्ल्ड कप में सफर का आगाज टीम 18 अक्टूबर को स्कॉटलैंड के खिलाफ करेगी।

    टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश टीम

    महमूदुल्लाह (कप्तान), मोहम्मद नईम, सौम्य सरकार, लिटन दास (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, अफिफ हुसैन, नूरुल हसन, महेदी हसन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, मोहम्मद सैफुद्दीन, शमीम हुसैन

    रिजर्व:

    रुबेल हुसैन, अमीनुल इस्लाम

     

    comedy show banner
    comedy show banner