Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T20 World Cup 2024 के लिए बांग्लादेश की टीम का एलान, Najmul Hossain संभालेंगे कमान तो स्टार ऑलराउंडर की हुई वापसी

    टी20 विश्व कप 2024 के लिए बांग्लादेश की 15 सदस्यीय स्क्वाड में कोई बड़ा सरप्राइजिंग फैक्टर देखने को नहीं मिला। जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले तंजीम हसन शाकिब को टीम में जगह मिली। सेलेक्टर्स ने उनके अलावा लेफ्ट ऑर्म शोरीफुल इस्लाम को टीम में जगह मिली है। बांग्लादेश टीम का कप्तान नजमुल हुसैन को बनाया गया है।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Tue, 14 May 2024 02:43 PM (IST)
    Hero Image
    T20 World Cup 2024 के लिए नजमुल शांतो को बनाया टीम का कप्तान

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए BCB ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम का एलान कर दिया है। बांग्लादेश की टीम का कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को बनाया गया, जबकि शाकिब अल हसन की वापसी हुई है। स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की टीम में वापसी से फैंस काफी खुश है। स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन गेम चेंजिंग परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते है और उनकी मौजूदगी टीम को बैलेंस देने का काम करती है। बोर्ड ने तस्कीन अहमद को नजुमल शांतो का डिप्टी बनाया हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T20 World Cup 2024 के लिए नजमुल शांतो को बनाया टीम का कप्तान

    दरअसल, टी20 विश्व कप 2024 के लिए बांग्लादेश की 15 सदस्यीय स्क्वाड में कोई बड़ा सरप्राइजिंग फैक्टर देखने को नहीं मिला। जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले तंजीम हसन शाकिब को टीम में जगह मिली। सेलेक्टर्स ने उनके अलावा लेफ्ट ऑर्म शोरीफुल इस्लाम को टीम में जगह मिली है, जिन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट सीरीज के लिए आराम दिया गया था। आफिफ हुसैन और हसन महमूद को इस मेगा इवेंट के लिए रिजर्व प्लेयर्स के तौर पर रखा गया है।

    टी20 विश्व कप 2024 के लिए बांग्लादेश की टीम ग्रुप-डी का हिस्सा है। बांग्लादेश के अलावा ग्रुप-डी में साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, नीदरलैंड्स और नेपाल की टीम मौजूद है। बांग्लादेश का टी20 विश्व कप 2024 में पहला मुकाबला श्रीलंका के साथ 7 जून को होना है।

    यह भी पढ़ें: IPL 2024: KKR तीसरी बार बनेगी चैंपियन, हो गया तय! जानिए कैसे?

    T20 World Cup 2024 के लिए बांग्लादेश की टीम इस प्रकार-

    नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तस्कीन अहमद (उपकप्तान), लिटन दास, सौम्य सरकार, तंजीद हसन तमीम, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह रियाद, जेकर अली अनिक, तनवीर इस्लाम, शक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब.

    ट्रैवेलिंग रिजर्व- अफीफ हुसैन, हसन महमूद।