Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BAN vs SL: बांग्‍लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए की टीम की घोषणा, शाकिब अल हसन बाहर; अनुभवी ऑलराउंडर की वापसी

    बांग्‍लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ सफेद गेंद सीरीज के लिए स्‍क्‍वाड की घोषणा की है। अनुभवी ऑलराउंडर महमूदुल्‍लाह की टीम में वापसी हुई है जिन्‍होंने अपना आखिरी अंतरराष्‍ट्रीय मैच वनडे वर्ल्‍ड कप में खेला था। शाकिब अल हसन ने आंख की समस्‍या के कारण सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। बांग्‍लादेश-श्रीलंका के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच 4 मार्च से खेला जाएगा।

    By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Wed, 14 Feb 2024 01:39 PM (IST)
    Hero Image
    वनडे वर्ल्‍ड कप के बाद महमूदुल्‍लाह की बांग्‍लादेश टीम में वापसी हुई

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। बांग्‍लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज और दो वनडे के लिए टीम की घोषणा कर दी है। बांग्‍लादेश टीम में महमूदुल्‍लाह की वनडे वर्ल्‍ड कप के बाद वापसी हुई है। अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने आंख की चिंता के कारण सीरीजसे अपना नाम वापस ले लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि महमूदुल्‍लाह इस समय बांग्‍लादेश प्रीमियर लीग में अपना हुनर दिखा रहे हैं। फॉर्चून बरीशाल की तरफ से महमूदुल्‍लाह ने खेलते हुए 8 मैचों में 30.66 की औसत से 184 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर 73 रन है, जो मीरपुर में दूरदंतो ढाका के खिलाफ बनाए थे।

    बांग्‍लादेश ने ऑफ स्पिनर अलीस अल इस्‍लाम को श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए शामिल किया। इस्‍लाम ने बीपीएल में कोमिला विक्‍टोरियंस केलिए प्रभावी प्रदर्शन किया। उन्‍होंने 6 मैचों में 8 विकेट लिए। मोहम्‍मद नईम शेख और अनामुल हक बिजोय को टी20 टीम में वापस बुलाया गया है। तास्किन अहमद की चोट के बाद वापसी हुई और वो वनडे व टी20 सीरीज दोनों का हिस्‍सा हैं।

    यह भी पढ़ें: आंखों की रोशनी की समस्‍या से जूझ रहे Shakib Al Hasan ने मचाया धमाल, जड़ दिया टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्धशतक

    हसन महमूद, रोनी तालुकदार, अफीफ हुसैन ध्रूबो, तनवीर इस्‍लाम, मेहदी हसन मिराज और शमीम हुसैन को टभ्‍म में जगह नहीं दी गई है। बांग्‍लादेश और श्रीलंका के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज की शुरुआत 4 मार्च सेहोगी।

    बांग्‍लादेश का टी20 इंटरनेशनल स्‍क्‍वाड

    नजमुल हुसैन शांतो (कप्‍तान), लिटन दास, अनामुल हक बिजोय, मोहम्‍मद नईम, तौहिद ह्दय, सौम्‍य सरकार, मेहदी हसन, महमूदुल्‍लाह, ताईजुल इस्‍लाम, रिशाद हुसैन, तास्किन अहमद, मुस्‍ताफिजुर रहमान, शरीफुल इस्‍लाम, तानजिम हसन साकिब और अलीस अल इस्‍लाम।

    बांग्‍लादेश का वनडे स्‍क्‍वाड (पहले दो वनडे)

    नजमुल हुसैन शांतो (कप्‍तान), अनामुल हक बिजोय, सौम्‍य सरकार, तानजिद हसन तमीम, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, तौहिद ह्दय, महमूदुल्‍लाह, मेहदी हसन मिराज, ताईजुल इस्‍लाम, रिशाद हुसैन, तास्किन अहमद, शरीफुल इस्‍लाम, तानजिम हसन साकिब और मुस्‍ताफिजुर रहमान।

    यह भी पढ़ें: इमरान ताहिर का कोई जवाब नहीं, 44 वर्ष की उम्र में 500 विकेट लेकर T20 क्रिकेट में किया बड़ा कारनामा