BAN vs PAK 2nd T20I Live Streaming: पाकिस्तान को धूल चटाना चाहेगा बांग्लादेश, जानें कैसे देख सकते हैं लाइव प्रसारण व स्ट्रीमिंग
BAN vs PAK 2nd T20I Live Streaming बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार को मीरपुर में खेला जाएगा। बांग्लादेश सीरीज में 1-0 की बढ़त पर है और उसकी कोशिश लगातार दूसरा मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने की होगी। जानें इस मैच का लाइव प्रसारण और स्ट्रीमिंग की डिटेल्स।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Bangladesh vs Pakistan 2nd T20I Live Streaming: बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच मंगलवार को मीरपुर में तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। लिटन दास के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की टीम ने पहला टी20 सात विकेट से जीता था।
बांग्लादेश की टीम तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त पर है। मेजबान टीम की कोशिश मीरपुर में जीत दर्ज करके सीरीज अपने नाम करने की होगी। वहीं, सलमान आघा के नेतृत्व वाली पाकिस्तान टीम सीरीज में बराबरी करने के इरादे से मैदान संभालेगी। दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर वाला मुकाबला होने की उम्मीद है।
तो ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस मैच का लाइव प्रसारण और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आप कब, कहां और कैसे देख सकते हैं। यहां जानें पूरी डिटेल्स
बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच दूसरा T20I मैच कब खेला जाएगा?
बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच दूसरा T20I मैच मंगलवार यानी 22 जुलाई 2025 को खेला जाएगा।
बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच दूसरा T20I मैच कहां खेला जाएगा?
बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच तीसरा T20I मैच मीरपुर के शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच दूसरा T20I मैच कितने बजे शुरू होगा?
बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच दूसरा T20I मैच भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे शुरू होगा। मैच का टॉस आधे घंटे पहले होगा।
बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच दूसरे T20I मैच का लाइव प्रसारण टीवी पर कहां देख सकते हैं?
बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच दूसरे T20I मैच का लाइव प्रसारण भारतीय क्रिकेट प्रेमी सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।
बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच दूसरे T20I मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच दूसरे T20I मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप फैनकोड ऐप या वेबसाइट पर देख सकते हैं। मैच से संबंधित अहम कवरेज आप जागरण डॉट कॉम पर भी पढ़ सकते हैं।
बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान संभावित प्लेइंग 11
बांग्लादेश - परवेज हुसैन इमोन, तानजिद हसन तमीम, लिटन दास (कप्तान), तौहिद ह्दय, शमीम हुसैन, जाकिर अली, मेहदी हसन, रिषाद हुसैन, तानजिम हसन शाकिब, तास्किन अहमद और मुस्ताफिजुर रहमान।
पाकिस्तान - सैम अय्यूब, फखर जमान, मोहम्मद हैरिस, हसन नवाज, सलमान आघा (कप्तान), मोहम्मद नवाज, खुशदिल शाह, फहीम अशरफ, अब्बास अफरीदी, सलमान मिर्जा और अबरार अहमद।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।